अपराध जांच शाखा व बदमाशों में मुठभेड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपराध जांच शाखा व बदमाशों में मुठभेड़

रोहतक : सेवानिवृत थानेदार को गोली मारकर घायल करने वाले दोनो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड के बाद

रोहतक : सेवानिवृत थानेदार को गोली मारकर घायल करने वाले दोनो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड के बाद काबू कर लिया। एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसे पीजीआई में भर्ती कराया गया है। गांव सुनारिया के पास जेल रोड पर पुलिस व बदमाशों के बीच कई राउंड गोलियां चली। पुलिस गिरफ्तार किए गए आारोपी से पूछताछ कर रही है और कई वारदातों का भी खुलासा हुआ है। पूछताछ के दौरान बिजली बोर्ड से लाखो रूपये की लूट का भी खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि घायल हुए बदमाश से भी पूछताछ की जाएगी। 
पुलिस ने इस संबंध में दोनो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार अपराध जांच शाखा एक को रविवार सूचना मिली कि गांव सुनारियां के पास खेतो में बने एक कमरे में दो युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है और उनके पास भारी मात्रा में असलहा भी है। सूचना के आधार पुलिस की टीम सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और कमरे को चारो तरफ से घेर लिया। 
पुलिस ने कमरे के अंदर बैठे बदमाशो को बाहर आने को कहा तो उनमें से एक युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, गोली एएसआई राजेश कुमार के नजदीक से गुजर गई और दोनो युवक भागने लगे, भागते वक्त भी युवको ने पुलिस टीम पर फायरिंग की तो जबावी कारवाई करते हुए हवलदार विकास ने बदमाश पर भी गोली चलाई, जोकि उसके पैर में लगी और वह वहीं गिर गया और पुलिस ने उसे काबू कर लिया, जबकि दूसरे बदमाश का पीछा कर पुलिस ने उसे भी काबू कर लिया। गोली लगने से घायल हुए युवक की पहचान नया पडाव निवासी पंकज के रूप में हुई, जबकि दूसरे युवक की पहचान चुलियाना निवासी मोहित उर्फ शुटर के रूप में हुई। 
पुलिस ने घायल पंकज को पीजीआई में भर्ती कराया। पुलिस ने आराोपियों के पास से दो पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस व दो खाली खोल बरामद किए है। पकडे गए आरोपी मोहित उर्फ शूटर ने बताया कि उसने पंकज व अन्य साथियों के साथ मिलकर बिजली बोर्ड के कर्मचारी से पिस्तौल के बल पर साढे चार लाख लूटे थे और चार दिन पहले ही उन्होंने ही सेवानिवृत थानेदार हुकम सिंह को जनता कालोनी में गोली मारी थी। इसके अलावा आरोपी ने अन्य तीन वारदातो का भी खुलासा किया है। 
कार्यावाहक पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने बताया कि आरोपी पंकज के खिलाफ पांच छह मामले रोहतक, बहादुरगढ, जींद, सांपला, गुरूग्राम में दर्ज है और आरोपी कई माह से फरार चल रहा था। अदालत ने आरोपी को भगौडा घोषित भी कर रखा है, जबकि मोहित उर्फ शुटर के खिलाफ लडाई झगडे का एक मामला दर्ज है और वह पहले रेलवे स्टेशन पर चाय बेचता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।