अपराधों पर लगाम लगाने को गंभीर सरकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपराधों पर लगाम लगाने को गंभीर सरकार

NULL

गुरुग्राम : महिलाओं के साथ आये दिन होती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ऐसे आपराधिक तत्वों के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने की आवश्यकता है। उक्त बात वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व आईआरएस अनुराग बख्शी ने सैक्टर-32 स्थित सर छोटू राम भवन में भारतीय कम्पनी सैक्रेटरी संस्थान के गुडग़ांव भाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में संबोधित करते हुए कही। बख्शी ने कहा कि अच्छी बात ये है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार इन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है जिसमें 12 वर्ष से कम उम्र की बच्ची के साथ बलात्कार के दोषी को फांसी या आजीवन कारावास का कानून बनाने का प्रस्ताव है।

उन्होंने कहा कि विश्व के मानचित्र पर तेजी से उभरते महानगर गुरूग्राम की प्रथम नागरिक महापौर मधु आजाद है और यह नहीं, वरिष्ठ उपमहापौर प्रमिला कबलाना और उप महापौर सुनीता यादव सभी महिलाऐं हैं जिन्होंने गुरूग्राम के विकास और सुरक्षा की जिम्मेवारी अपने कंधों पर ले रखी है। केंद्र सरकार में भी देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन और किसी जमाने में लोकप्रिय टी वी सीरियल की तुलसी स्मृति इरानी आज देश की कपड़ा और सूचना प्रसारण मंत्री है। गुरूग्राम में सैंकड़ों बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में हजारों महिलाऐं दिन रात काम कर रही है और पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लिंग भेद जैसी वृत्ति को इतिहास के पन्नो में दफन करने का काम कर रही है। इसका अर्थ यह नहीं कि सब कुछ ठीक है। समाज में आज भी अनेकों विसंगतियां हैं जो महिलाओं के जीवन को असुरक्षित करती है। भ्रूण हत्या, ऑनरकिलिंग खाप पंचायतों के मनमाने रीति रिवाज, कुपोषण जैसी समस्याओं से लड़ाई जारी है। मेवात में अधिक गर्भ धारण की समस्या को लेकर 70 प्रतिशत से भी अधिक महिलाओं में खून की कमी है।

लिंग के अनुपात में कभी हरियाणा की स्थिति देश में शर्मनाक थी लेकिन आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही सरकार की नीतियों की बदौलत इस स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है और फरवरी मास में गुरूग्राम में ये अनुपात 1000/970 दर्ज किया गया जबकि वर्ष 2017 में यह अनुपात 1000/900 के आसपास था। आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम में शानदार प्रदर्शन के लिए सोनीपत को देश के 10 शीर्ष जिलों में शामिल किया गया है। अंत में बख्शी ने कहा कि अच्छी शिक्षा परिवार में संस्कार प्रभावी कानून और सोच में बदलाव ही इन समस्याओं का स्थाई हल है। इस अवसर पर मेयर मधु आजाद, उपमहापौर सुनीता यादव, कम्पनी सैक्रेटरी संस्थान गुरूग्राम इकाई के प्रधान विनय शुक्ला, पूर्व प्रधान धनंजय शुक्ला, श्रीमती विजया सम्पत, डा. बबीता निहाल, श्रीमती अमीना शेरवानी, संगीता बहल, दिव्या टंडन सहित अनेकों कम्पनी सैक्रेटरी, चार्टड एकाउंटेड मौजूद थे।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– एमके अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।