हरियाणा में अमेरिका भेजने वाले एजेंटो पर शिकंजा, 3 एजेंटों के खिलाफ FIR दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा में अमेरिका भेजने वाले एजेंटो पर शिकंजा, 3 एजेंटों के खिलाफ FIR दर्ज

करनाल में इमिग्रेशन फ्रॉड, 3 एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज

हरियाणा के करनाल में पुलिस ने 3 एजेंटों के खिलाफ फ्रॉड और इमिग्रेशन एक्ट के तहत FIR दर्ज कर लिया है। इन एजेंटों ने अमेरिका भेजने के लिए करनाल जिले के 2 युवकों को डंकी रूट के जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपए ठगा था। हरियाणा के युवकों को झांसा देकर अवैध तरीके से अमेरिका भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। डंकी रूट से अमेरिका गए करनाल के आकाश और सुमित की शिकायत पर पुलिस ने 3 एजेंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। बता दें कि इन एजेंटों के खिलाफ फ्रॉड और इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

IndiansIllegal

33 अप्रवासी भारतीय हरियाणा से

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर 5 फरवरी को अमेरिका से 104 भारतीयों को एयरफोर्स के जहाज में वापस भारत डिपोर्ट किया गया था। इन 104 भारतीयों को हाथ-पैर में हथकड़ो और  बेड़ियां लगाकर पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारा गया। 104 भारतीयों में से हरियाणा के 33 लोग शामिल हैं।

3 एजेंटो के खिलाफ FIR दर्ज

बता दें कि आकाश और सुमित भी उन्हीं 33 लोगों में से हैं। बताया जा रहा है कि डिपोर्ट हुए हरियाणा के इन लोगों से एजेंटों ने करीब 1 करोड़ की ठगी की है। अब हरियाणा पुलिस ने एजेंटो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और 3 एजेंटो के खिलाफ FIR दर्ज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।