तावडू: नगर के बिलासपुर रोड पर गांव झामूवास के समीप 1 तेज रफ्तार केंटर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नि को लगी अधिक चोटों के कारण दोनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के भाई के बयान पर केंटर के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वार्ड नंबर 1 निवासी देवेन्द्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मंगलवार प्रात: वह व उसका भाई दया राम अलग-अलग बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से बिलासपुर की तरफ जा रहे थे।
उसकी भाभी सुमन उसके भाई की बाइक पर बैठी हुई थी। जब वह गांव झामूवास से थोडा आगे निकले तो सामने से आ रहे तेजरफ्तार केंटर के चालक ने लापरवाही से उसके भाई की बाइक में टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में उसका भाई दया राम व उसकी भाभी सुमन गंभीर रूप से घायल हो गए और लगी अधिक चोटों के कारण मौके पर मौत हो गई। उधर केंटर चालक मौके का फायदा उठा भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने देवेन्द्र के बयान पर केंटर के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
– नरेश मैहंदीरत्ता