रेलवे अंडरब्रिज के निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेलवे अंडरब्रिज के निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

NULL

शाहाबाद मारकंडा : क्षेत्रीय विकास की यह बडी खबर है कि दिल्ली-अमृतसर मुख्य रेलवे लाईन पर शाहाबाद के निकट मदनपुर रेलवे फाटक पर 315 मीटर लम्बे शाहाबाद क्षेत्र में अपनी प्रकार के प्रथम रेलवे अंडरब्रिज का उद्घाटन आज पूर्ण वैदिक रीति से हुआ। कार्यक्रम में पहुंचने पर गांव दयालनगर के सरपंच ओम प्रकाश ने राज्यमंत्री का शॉल, पगडी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपस्थिति को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र के प्रहरी बनकर आए हैं। हमारा प्रदेश हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। प्रदेश में चारों तरफ विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होने कहा कि पिछले 50 वर्ष के शासन में किसी ने इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया लेकिन भाजपा के शासनकाल में ग्रामीणों ने इस समस्या को बताया और यह अंडरपास 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

उन्होने बताया कि इस पर अनुमानित 14.69 करोड रूपए लागत आएगी। इसका गर्वनमैंट सीनीयर सैकेंडरी स्कूल से 26 फुट जगह इस आर.यू.बी. के निर्माण के लिए हरियाणा सरकार से दिलवाने के लिए राज्यमंत्री बेदी के प्रयत्नों से इस आर.यू.बी. का निर्माण संभव हुआ है। सांसद राजकुमार सैनी ने केंद्र सरकार व रेलवे मंत्रालय से पुल के निर्माण के लिए हरी झंडी दिलवाने में अपना योगदान दिया। उन्होने बताया कि यह पुल 1 वर्ष के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस पुल के निर्माण से जी.टी.रोड से झांसा, अजराना कलां तक पचासों गांवों की जनता को लाभ होगा तथा जो फाटक बंद होने के कारण रेलवे लाईन के पूर्वी व पश्चिमी छोर पर पूरा दिन लम्बी लम्बी लाईने लगी रहती थीं व फाटक बंद रहने के कारण परेशानी होती थी वह समाप्त हो जाएगी और विकास की दृष्टि से जनता को नया जीवन मिलेगा। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष बलदेव राज चावला, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता कर्णराज सिंह तूर, भाजपा प्रदेश कमेटी की सदस्य राव रणजीत सिंह, पार्षद टेकचंद शर्मा, मैंबर जिला परिषद सुरेंद्र कश्यप माजरी ने भी संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– रूबी प्रजापति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।