21 से शुरू होगा एलिवेटेड हाईवे का निर्माण : नरबीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

21 से शुरू होगा एलिवेटेड हाईवे का निर्माण : नरबीर

राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में सोहना रोड पर नेता जी सुभाष चौक से बनने वाले

गुरुग्राम : हरियाणा के लोक निर्माण, वन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में सोहना रोड पर नेता जी सुभाष चौक से बनने वाले बादशाहपुर एलिवेटेड हाईवे का निर्माण कार्य 21 सितंबर से शुरु हो जाएगा और इसे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बना कर तैयार कर दिया जाएगा। वे गांव बादशाहपुर में प्रजापति समाज की चौपाल के शिलान्यास अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सोहना रोड पर नेताजी सुभाष चौक से शुरू होकर बादशाहपुर गांव की दूसरी पार तक बनने वाले एलिवेटेड हाईवे के निर्माण का कार्य कंपनी को सौंप दिया गया है और मशीनें भी आ गई हैं। आगामी 21 सितंबर से इसका निर्माण हर हाल में शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस एलिवेटेड हाईवे के बनने के बाद राजीव चौक से बादशाहपुर तक आने में यात्रियों को केवल 8 से 10 मिनट का समय लगेगा और सोहना जाने के लिए मात्र 18 से 20 मिनट का समय लगेगा। इसके बनने के बाद नेताजी सुभाष चौक तथा बादशाहपुर गांव में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी और इस हाईवे पर यातायात आवागमन सुगम होगा। उन्होंने गुरुग्राम वासियों का आह्वाहन करते हुए कहा कि जब से बीजेपी सरकार बनी है तब से लेकर अब तक हमारे द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का हिसाब किताब देख लेना और उनसे पिछली सरकारों के 8-10 सालों में करवाए गए कामो की तुलना करेंगे, तो आपको खुद ही पता लग जाएगा कि इन 4 सालों में गुरुग्राम जिला में कितने विकास के काम हुए हैं।

20 साल के विकास कार्यों पर भाजपा के चार वर्ष भारी : नरबीर

उदाहरण देते हुए राव नरबीर सिंह बोले, मेरा राजनीतिक जीवन सन 1987 में शुरू हुआ और तब से गुरुग्राम जिला में विश्वविद्यालय की मांग थी। इस मांग को भाजपा सरकार ने पूरा किया। जिसकी कक्षाएं भी लगनी शुरू हो गई है। इसके अलावा गुरुग्राम जिला के खेड़की माजरा में मेडिकल कॉलेज की चारदीवारी बनाने का काम भी शुरू हो चुका है।

– सतबीर, अरोड़ा, तोमर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।