अम्बाला : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पर पलटवार करते हुए कहा कि सुरजेवाला देश विरोधी हो गए हैं। वो ऐसी बातें करते हैं जिससे पकिस्तान के हुक्मरान खुश हों। बीते रोज कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में एक प्रवक्ता द्वारा कहा गया कि मोदी ने मीडिया को खरीदा हुआ है। इस पर विज ने कहा कि ये छोटी मानसिकता का परिचय है इस तरह की बातें घटिया लोग ही करते हैं ।
गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पुन्हाना में एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा था कि राष्ट्रवाद का चोला ओढ़कर भाजपा सेना पर सियासत कर रही है। इस पर अनिल विज ने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा कि सुरजेवाला देश विरोधी हो गए है वो ऐसी बाते करते हैं जिससे पाकिस्तान के हुक्मरान खुश हों और पकिस्तान में कांग्रेस के लिए नारे लगाए जाए व तालियां बजाई जाए।
बीते रोज अम्बाला में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मलेन में बाहर से आये एक वक्ता ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिडिया को खरीदा हुआ है। इस पर अनिल विज ने कहा कि ये उनकी छोटी मानसिकता का परिचय दिया है सारे हिन्दुस्तान में लोग ये बात जानते हंै कि अम्बाला की प्रेस सबसे श्रेष्ट मानी जाती है और इस पर किसी भी पक्षपात का आरोप लगाना ये घटिया बात और ऐसी बात घटिया लोग ही कर सकते हैं।
(राजेन्द्र भारद्वाज)