हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार, जनता देगी जीत का आशीर्वाद : कुमारी शैलजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार, जनता देगी जीत का आशीर्वाद : कुमारी शैलजा

कांग्रेस को जनता का आशीर्वाद मिलेगा: कुमारी शैलजा

हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से सांसद कुमारी शैलजा ने बुधवार को कहा कि राज्य में आगामी निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है।कुमारी शैलजा फतेहाबाद में श्री गुरु रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं और गुरु रविदास पुस्तकालय छात्रावास का शिलान्यास किया। इस दौरान फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया भी मौजूद रहे।

मीडिया से बातचीत करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी पूरी है। उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ता मेहनत करके पार्टी को जीत दिलाएंगे। हम जनता के बीच अपनी कार्यक्रम और नीतियों को लेकर जाएंगे। हमें उम्मीद है कि जनता कांग्रेस पार्टी को सेवा करने का अवसर जरूर देगी। निगम और परिषद का चुनाव कांग्रेस सिंबल पर लड़ेगी और अच्छे उम्मीदवार उतारे जाएंगे।”

गरीबी रेखा से नीचे की लिस्ट से हरियाणा के हजारों लोगों के नाम काटने के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा कि जब तक सरकार जनगणना नहीं करवाती, तब तक सही आंकड़ा सामने नहीं आ सकता। इसलिए सरकार को जल्द जनगणना करवानी चाहिए। साल 2011 के बाद जनगणना नहीं हुई है। हम सटीक डेटा की मांग कर रहे हैं, जैसा कि सोनिया गांधी ने संसद में भी कहा था कि अगर आप जनगणना नहीं करवाएंगे तो हमारे पास असली आंकड़े नहीं होंगे।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि आज हमें यह भी नहीं पता कि देश में क्या हो रहा है। सरकार अलग-अलग आंकड़े जारी करती रहती है। आंकड़े तभी आएंगे जब जनगणना होगी, जो 2011 के बाद से नहीं हुई है। आप सभी ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की बातें सुनी हैं, लेकिन असली तस्वीर सामने नहीं आ रही है।

भाजपा में मची आपसी कलह को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि पहले कांग्रेस पर इस प्रकार के सवाल उठाए जाते थे, लेकिन अब सबके सामने है कि सत्ता में आने के बाद भाजपा के अंदर क्या खेल चल रहा है। उन्होंने अनिल विज का नाम लिए बिना कहा कि भाजपा को समझना चाहिए कि जब पार्टी के सीनियर नेता खुश नहीं है तो जनता कहां से खुश होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।