रोहतक : भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने कहा कि राष्ट्रवाद पर पार्टी कोई समझौता नहीं करेगी और भाजपा का केन्द्र में बहुमत आने पर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में राम मंदिर निर्माण को लेकर वायदा किया था, लेकिन मामला अदालत में विचाराधीन है और वह अभी भी राम मंदिर निर्माण के लिए कटिबद्ध है।
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है कि वह देख की अखंडता व एकता को समाप्त करने व सेना का मनोबल गिराने वाला है, लेकिन भाजपा देश की एकता व अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने गरीब हटाने के लिए कोई काम नहीं किया और अब 72 हजार रूपये सालाना देने का जो घोषणा पत्र में वायदा किया है।
वह केवल लोगों को गुमराह करने वाला है, लेकिन देश की जनता कांग्रेस के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत से दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी। वीरवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन हुड्डा काम्पलेक्स स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।