कांग्रेस ने हरियाणा में उम्मीदवारों का किया एलान, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा तो सिरसा से कुमारी शैलजा को मिला टिकट ... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस ने हरियाणा में उम्मीदवारों का किया एलान, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा तो सिरसा से कुमारी शैलजा को मिला टिकट …

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने हरियाणा से उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कुमारी शैलजा को सिरसा से, दीपेंदर हुड्डा को रोहतक से और महेंद्र प्रताप को फ़रीदाबाद सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 301 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

GMByq2UWgAAfBE8

इससे तीन दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की लिस्‍ट जारी की थी, जिनमें पांच उम्मीदवार बिहार के थे। कांग्रेस ने हरियाणा की लोकसभा सीटों के लिए बुधवार रात 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मुकाबले में कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा को टिकट दी है ।

इन 8 उम्मीदवारों के के लिस्ट में कुमारी शैलजा को सिरसा से, अंबाला से विधायक वरुण चौधरी, हिसार से पूर्व सांसद जयप्रकाश, करनाल से यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा को उम्मीदवार घोषित किया है। साथ ही सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी को, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा को, भिवानी महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह को और फरीदाबाद से महेंद्र प्रताप को टिकट मिला है।

बता दें कि हरियाणा में सभी 10 सीटों के लिए मतदान एक ही चरण में होगा। चुनाव आयोग ने हरियाणा में मतदान के लिए छठे चरण में 25 मई की तारीख तय की है इस चरण में अंबाला, कुरूक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ‘जाट लैंड’ की तमाम 10 सीटें जीत ली थी। बीजेपी को 58 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को 28 फीसदी और जेजेपी को करीब 5 फीसदी वोट मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।