जींद/कैथल : सीएम मनोहर लाल ने जींद और कैथल में चुनावी जनसभाओं को संबोाधित किया, और कहा कि जो कांग्रेस के उम्मीदवार है वो अपने कार्यकर्ताओं के कहते कि वोट कांग्रेस, उम्मीदवार के नाम से मांग लेना राहुल गांधी यानि पप्पू के नाम से मत मांगना, क्योंकि राहुल गांधी के नाम से वोट मांगोंगे तो वोट कम हो जाएंगे।
जब उनकी पार्टी के ये हाल है तो जनता में क्या हाल होगा। पीएम नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला नहीं है। देश की एकता के लिए, सुरक्षा के लिए हमें पीएम नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है। आज पूरे देश में एक ही चर्चा है कि पीएम आएगा तो नरेंद्र मोदी ही।
ईब कै कांग्रेस आलै ने गेल्यां टोर दिओ
बड़ौदा गांव में जब सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पुलवामा हमले में हमारे 42 जवार शहीद हुए। पीएम नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दी कि जाओ बदला लो, आंतकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दो। इस पर कांग्रेसी पूछते है कि घटना हुई या नहीं हुई। सर्जिकल स्ट्राईक हुई के नहीं हुई। अगर बम फैंके है वो जंगल में तो नहीं फैंक आए। इस पर एक ग्रामीण ने ठेठ हरियाणवी में कहा कि सीएम साहब इस बार ईब कै कांग्रेस आलै ने गेल्यां टोर दिओ इस पर सीएम भी हंस पड़े और कहने लगे इन्हें तब बैरा पटेगा।
पर्चियों, सिफारिशों को नहीं योग्यता को दी है तव्वजो
सीएम ने गांव कहसून में कहा कि आज तक किसानों के लिए किसी सरकार ने नहीं सोचा। पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के बारे में सोचा। पांच एकड़ तक के किसान के खाते में हर साल छह हजार रुपए की राशि सीधी दी जा रही है। ये तीन किश्तों में किसानों को मिलेंगी। चुनाव के बाद प्रदेश सरकार भी 15 हजार रुपए से कम प्रति माह कमाने वाले परिवारों को छह हजार रुपए की मदद देंगी।
– मोहित गुलाटी