चंडीगढ़ : एक तरफ जहां हरियाणा में कांग्रेस की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी। विधानसभा चुनाव में लोग काम के आधार पर वोट देते हैं और भाजपा के पास गिनवाने के लिए कुछ नहीं है।
मंगलवार को चंडीगढ़ आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता 75 प्लस का दावा तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें ग्राउंड की सच्चाई पता नहीं है। सरकारी नौकरियों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए हुड्डा ने कहा, नायब तहसीलदार का पेपर लीक होने के बावजूद सरकार ने इस भर्ती को जारी रखा। साफ है कि सरकार अपने चेहतों को फायदा पहुंचाना चाहती है।
हुड्डा ने कहा, प्रदेश सरकार हरियाणा लोकसेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अभी तक की गई भर्ती पर श्वेत-पत्र जारी करे। राज्य के लोगों को यह बताया जाए कि ग्रुप-डी में कुल कितने युवाओं का चयन हुआ था और अभी तक उनमें से कितनों से ज्वाइन किया है। पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार श्वेत-पत्र में इस बात का भी खुलासा करे कि कोर्ट से कितनी भर्ती रद्द हुई हैं और कितनी भर्ती पर रोक लगी हुई है। हुड्डा ने कहा, अकेले नायब तहसीलदार ही नहीं अब तक एक दर्जन से अधिक परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं।
(आहूजा/राजेश जैन)