सीएम विंडो पर लगाई शिकायत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीएम विंडो पर लगाई शिकायत

NULL

बहादुरगढ़: बादली रोड पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबडेकर के नाम पर बने खेल स्टेडियम की हालत पर अम्बेडकर फाउण्डेशन सांखोल हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर को पत्र लिखने के साथ साथ सीएम विंडों पर भी स्टेडियम की देखरेख की पोलपट्टी खोली है। स्टेडियम जहां शराबियों का अड्डा बना हुआ है वहीं जुआरी व अन्य असामाजिक तत्वों की पंचायत स्थली बना हुआ है। संस्था के सचिव प्रदीप तंवर ने बताया कि देश के संविधान निर्माता के नाम पर बना शहर का एकमात्र खेल स्टेडियम शुरू होने से पहले ही अधिकारियों की अनदेखी की वजह से विभिन्न समस्याओं से घिरा नजर आ रहा है।

प्रदीप तंवर ने बताया कि जब उन्होंने वार्ड पार्षद रमन यादव के साथ के साथ स्टेडियम पहुंचकर समस्याओं का जायजा लिया तो डा. भीमराव अंबडेकर के नाम से बना स्टेडियम का साइन बोर्ड गंदगी पर गिरा हुआ मिला। स्टेेडियम में लगा मुख्य द्वार भी टूटा हुआ है, जिसे रस्सी से बांधा गया है। स्टेडियम की ग्रीन बैल्ट गोबर व अन्य गंदगी से अटी पड़ी है। स्टेडियम में बिजली व पानी का इंतजाम भी कराने में संबधित अधिकारी अब तक नाकाम साबित हुए है। इस वर्ष 14 अप्रैल को बाबा साहेब की 125वीं जयंती पूरे विश्व में धूमधाम से मनाई गई थी।

प्रदीप तंवर ने रोष जताते हुए कहा कि एक तरफ तो हरियाणा सरकार ने 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव अंबडेकर की 125वीं जयंती पूरे प्रदेश में सरकारी तौर पर पूरे मान सम्मान से मनाई गई थी और आज बहादुरगढ़ में बाबा साहेब के नाम से बना साईन बोर्ड गंदगी के पास गिरा हुआ है जिसें देखने वाला कोई अधिकारी नहीं है। पार्षद रमन यादव ने कहा कि उन्होंने भी कई बार स्टेडियम की दुर्दशा के बारे में अधिकारियों को बताया है। अधिकारी आश्वासन तो देते है मगर समस्याओं का समाधान नहीं करते है।

स्टेडियम बना शराब पीने वालो का अड्डा: प्रदीप तंवर ने बताया कि यह अधिकारियों की अनदेखी व लापरवाही का हाल है कि संविधान निर्माता के नाम पर बना शहर का यह भव्य स्टेडियम खिलाडिय़ों की बजाय आज शराब पीने व जुआ खेलने वालों का अड्डा बन चुका है। स्टेडियम के ट्रेक पर पत्थर पड़े हुए है।

– प्रेम शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।