अभिनेता सलमान व शिल्पा के खिलाफ एसपी को शिकायत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अभिनेता सलमान व शिल्पा के खिलाफ एसपी को शिकायत

NULL

जींद: ह्यूमन राइट लॉ नेटवर्क एवं भीम आर्मी ने जींद एसएसपी को शिकायत सौंपते हुए फि ल्म अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के बारे में अपमानजनक व जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार करने की मांग की है। इसी मुद्दे को लेकर अधिवक्ता रजत कल्सन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जींद एसपी से मुलाकात की और उक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने अपने मोबाइल पर सोशल साइट फेसबुक पर किसी द्वारा सलमान खान व शिल्पा शेट्टी द्वारा दिए गए इंटरव्यू देखे, जिसमें उन्होंने अनुसूचित जाति के बारे में भंगी शब्द का प्रयोग किया है, जिसे उन्होंने अपने इंटरव्यू में इस शब्द का प्रयोग दलितों को गंदा व अपमानजनक तथा नकारात्मक तौर पर प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों गैर अनुसूचित जाति समुदाय से हैं, जिन्होंने भारत के संविधान व कानूनों की जानकारी के बावजूद दलित समुदाय के प्रति जानबूझ कर गलत मंशा से भंगी शब्द का प्रयोग करके दलित समुदाय को नीचा दिखाया है। ये दोनों वीडियो अब यू ट्यूब पर भी वायरल हैं, जिनकों लाखों लोगों ने देखा है।

उन्होंने इस इंटरव्यू को लेने वाले चैनलों व एंकर के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की। भीम आमी के प्रदेश प्रभारी दिनेश खापड़ व प्रदेश प्रवक्ता देशराज सरोहा ने इसे पूरी तरह से अनुसूचित जाति के लोगों का अपमान करार देते हुए दोषी अभिनेता व अभिनेत्री के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर एडवोकेट गौरव शर्मा, एडवोकेट नरेंद्र सिंहमार, तरवर भानखड़, दीपक गुलिया व संदीप सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

– संजय शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।