करनाल : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी करने की दिशा में आगे बढ़ रही है और किसानों की आय प्रति एकड़ कम से कम एक लाख हो ऐसी योजनाएं तैयार की गई है। गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देना भी उनमें शामिल है। पिछले तीन वर्षो में गन्ने के भाव 30 रूपये प्रति किवंटल बढ़ाए है और इससे गन्ना उत्पादन किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रूपये की आय सुनिश्चित हुई है। हरियाणा 330 रूपये प्रति किवंटल गन्ने का सर्वाधिक भाव देने वाला देश का पहला राज्य है। मुख्यमंत्री शनिवार को करनाल में नई चीनी मिल का शिलान्यास करने उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि करनाल के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। 1976 में स्थापित इस मिल के जीर्णाेद्वार के लिए पहले की सरकारों ने ध्यान नहीं दिया। 1976-77 में इसका पहला पिराई सीजन आरम्भ हुआ था और प्रतिदिन पिराई क्षमता 12 हजार 500 किवंटल की थी। उन्होंने कहा कि इस मिल की पिराई क्षमता भी 2200 टीसीडी प्रतिदिन से बढ़ाकर 3500 टीसीडी की जाएगी और इसमें पहले की तुलना में 60 प्रतिशत से अधिक गन्ने की पिराई हो सकेगी। करनाल जिले में लगभग 20 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में अधिक गन्ने की फसल होती है और 300 किवंटल प्रति एकड़ की दर से गन्ने का उत्पादन होता है।
इस प्रकार 60 लाख किवंटल गन्ने की पिराई इस नये चीनी मिल में हो सकेगी जो घरौंडा व करनाल विधानसभा क्षेत्रों के गन्ना उत्पादकों के लिए एक तोहफा होगा। उन्होंने कहा कि 15 मैगावाट सह बिजली का भी उत्पादन होगा, जिसमें से 10:05 मेगावाट बिजली ग्रिड को दी जाएगी और इससे मिल को 15 करोड़ रूपये की अतिरिक्त आय भी होगी। उन्होंने कहा कि इस मिल में रिफाईंड चीनी का उत्पादन होगा और यह हरियाणा की पहली चीनी मिल होगी।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।
– हरीश