अम्बाला : मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 मार्च को प्रात: 10 बजे अम्बाला शहर में नये बस अड्डे का शिलान्यास करने सहित 76 करोड रूपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करेंगे। मुख्यमंत्री इस दिन बस अड्डा परिसर अम्बाला शहर में विशाल जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। विधायक असीम गोयल, उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़, पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा करके प्रबंधों का जायजा लिया। विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के लिए किए गये प्रबंधों पर चर्चा की।
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री को लोकल बस अड्डे से कार्यक्रम स्थल तक बैंड बाजे के साथ लाया जाएगा और हजारों लोग इस दौरान पुष्प वर्षा करके अम्बाला शहर के लोगों की एक पुरानी मांग को पूरा करने के लिए उनका आभार व्यक्त करेंगे। उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम के सभी प्रबंध 28 मार्च सांय 4 बजे तक पूरे कर लें। उन्होने बताया कि इस दिन मुख्यमंत्री अम्बाला शहर में परिवहन विभाग द्वारा 18 करोड रूपये की लागत से बनाये जाने वाले बस अड्डे का शिलान्यास करेंगे।
इस बस अड्डे में यात्रियों के लिए वातानूकूलित प्रतिक्षा कक्ष सहित बसों की पार्किंग, विभिन्न स्थानों के लिए जाने के लिए बसों के काउंटर सहित अड्डे में परिवहन विभाग के अधिकारियों के कार्यालयों की सुविधा भी उपलबध करवाई जायेगी। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री इसी स्थान पर अम्बाला शहर के लिए 51 करोड रूपये की नहरी पेयजल परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे। यह परियोजना पूरी होने के बाद पूरे क्षेत्र को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ नहरी पेयजल उपलब्ध होगा।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।
(राजेन्द्र भारद्वाज)