सीएम आज से गुजरात एवं उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीएम आज से गुजरात एवं उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे

प्रदर्शनी के दौरे के उपरांत मनोहर लाल उद्योगपतियों के साथ वन-ऑन-वन मीटिंग करेंगे और मीटिंग के उपरांत दांडी

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 19 से 22 जनवरी तक गुजरात एवं उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान 19 जनवरी को वे नर्मदा (गुजरात) में बनाए जाने वाले हरियाणा भवन की आधारशिला रखेंगे, 20 जनवरी को गांधीनगर में आयोजित ‘वाईब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मिट 2019’ में एवं 21 जनवरी को वाराणसी में आयोजित युवा प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेंगे और 22 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा करेंगे।

मुख्यमंत्री के गुजरात एवं उत्तर प्रदेश के दौरे की विस्तृत जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 19 जनवरी को दोपहर एक बजे नर्मदा में हरियाणा भवन की आधारशिला रखने के उपरांत वे विश्व की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ और संग्रहालय का दौरा करेंगे। इसके उपरांत, इसी दिन सायं 6.30 बजे मुख्यमंत्री अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर निदेशक, आईएनडीईएक्सबी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और रात्रि  8.00 बजे उन द्वारा गुजरात में बसे हरियाणा मूल के उद्योगपतियों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि मनोहर लाल 20 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे गांधीनगर (गुजरात) में आयोजित ‘वाईब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मिट 2019’ में हरियाणा राज्य सम्मेलन में भाग लेंगे तथा इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी में हरियाणा राज्य मंडप का दौरा करेंगे। प्रदर्शनी के दौरे के उपरांत मुख्यमंत्री उद्योगपतियों के साथ वन-ऑन-वन मीटिंग करेंगे और मीटिंग के उपरांत दांडी कुटीर-गांधी संग्रहालय का दौरा करेंगे।

(आहूजा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।