सोनीपत में गुरु गोरखनाथ दिवस पर CM नायब सैनी ने की 104 करोड़ की घोषणाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनीपत में गुरु गोरखनाथ दिवस पर CM नायब सैनी ने की 104 करोड़ की घोषणाएं

सोनीपत में सीएम सैनी की 104 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोनीपत में गुरु गोरखनाथ दिवस पर 104 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरित की और भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर गर्व जताया। सीएम सैनी ने योग के प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए समाज को योग और आध्यात्मिकता की शिक्षाएं अपनाने का आह्वान किया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को सोनीपत की नई अनाज मंडी में आयोजित श्री गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने 104 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही, दिव्यांगजनों को 100 ट्राईसाइकिल और 30 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की। समारोह में उन्होंने गुरु गोरखनाथ के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व जताया। मुख्यमंत्री सैनी ने अपने संबोधन में कहा, “श्री गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस की सभी देशवासियों को बधाई। मुझे खुशी है कि इस अवसर पर सोनीपत में 104 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है। गुरु गोरखनाथ ने समाज को योग और आध्यात्मिकता का मार्ग दिखाया। उनकी शिक्षाएं आज भी हमें प्रेरित करती हैं। संत-महापुरुषों की विरासत को संभालने की जिम्मेदारी हम सबकी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस मठ के महंत हैं, वह गोरखनाथ मठ ही है। राम मंदिर निर्माण में गोरखनाथ मठ का मुख्य सहयोग रहा है। गुरु गोरखनाथ ने ही योग को अपनाने पर जोर दिया था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में योग को बढ़ावा मिल रहा है।”

CM नायब सैनी ने शहीद दिनेश शर्मा को दी श्रद्धांजलि, 4 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी

सीएम सैनी ने योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “गुरु गोरखनाथ ने योग को जन-जन तक पहुंचाया। पीएम मोदी के नेतृत्व में योग वैश्विक पहचान बना रहा है। हरियाणा में योग आयोग का गठन किया गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यायामशालाएं खोली जा रही हैं। सीएम सैनी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना की सराहना की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने विश्व को देश की सैन्य शक्ति का लोहा मनवाया। पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। यह नए भारत का प्रतिशोध है। भारत कभी आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।”

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछड़ा वर्ग की योजनाओं का जिक्र अपने भाषण में करते हुए कहा कि ओबीसी समाज को आज हर योजना का लाभ मिल रहा है। स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। नौकरी और शिक्षण संस्थाओं में 27 प्रतिशत का लाभ पिछड़ा वर्ग को मिल रहा है। आरक्षण के माध्यम से ओबीसी समाज के लोगों को 15 लाख रुपए का शिक्षा ऋण चार प्रतिशत ब्याज पर प्रदान किया जा रहा है। भाजपा अपने संकल्प पत्र को पूरा करने में लगी हुई है। हम अपने वादों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का जिक्र करते हुए कहा कि इसके लिए 5,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिससे जल्द ही महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।