सीएम ने युवाओं से किया सीधा संवाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीएम ने युवाओं से किया सीधा संवाद

NULL

अम्बाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि महत्वाकांशी सक्षम योजना के तहत प्रदेश के 1 लाख पंजीकृत युवाओं को काम दिया जाएगा। वे आज देर सांय अम्बाला शहर में हिसार रोड स्थित पंचायत भवन में सक्षम योजना के तहत जिला के पंजीकृत युवाओं से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब तक प्रदेश के 42500 युवाओं को काम दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ऐसे युवाओं को लाभान्वित किया जा रहा है जोकि पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार, स्वरोजगार और सरकारी नौकरियों को प्राप्त करने में सफल नहीं हो पाते हैं।

उन्होंने खुलासा किया कि ऐसे नवयुवकों को 3 वर्ष की अवधि तक बेरोजगारी भत्ता देने के साथ-साथ 100 घंटे का निश्चित काम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्ट गु्रेजुएट बेराजगारों को इस योजना के तहत 9000 रूपये मासिक और ग्रेजुएट युवाओं को 6000 रूपये मासिक बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस योजना के तहत सरकार की मंशा युवाओं की आयु सीमा बढ़ाने या अनुभव प्रमाण पत्र देने की भी नहीं है। सरकार केवल युवाओं को बिना काम किए बेरोजगारी भत्ता देने की जगह व्यस्त रखने के मकसद से बेरोजगारी भत्ते के साथ-साथ काम भी दे रही है।

हत्याकांड के सम्बन्ध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार इस कांड के तथ्यों की गहनता से जांच करवा रही है। दोषी पाए जाने पर किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा। अम्बाला की एक गऊशाला को अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल की ओर से घोषित 11 लाख की ग्रांट में से साढ़े 5 लाख दे दिए जाने के बावजूद भी काम शुरू न हो पाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आज लाया गया है। वे इस मामले की गहनता से जांच करवाएंगे।

(राजेन्द्र भारद्वाज)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।