करनाल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सड़क पर सफाई अभियान में शामिल होकर सांकेतिक रूप से झाडू चलाकर श्रमदान किया। उनके साथ खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव कम्बोज, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र तथा गांव के सरपंच पलविन्द्र सिंह ने भी सड़क पर झाडू लगाकर सफाई की। मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों की स्वच्छता रैली को हरी झंड़ी दिखाई और उन्हे समझाते हुए बोले स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
घर, गली या सार्वजनिक जगह पर कोई गंदगी दिखाई दे, तो उसे साफ करें। रैपर या केले के छिलके को इधर-उधर ना फैंके, बड़े ऐसा करें तो उन्हे समझाएं। ऐसा करके बच्चे बड़ो को भी सिखा सखते हैं। वे प्रेरक और वाहक बन सकते हैं। सफाई व्यक्ति का पहला आभूषण है। उन्होने कहा कि सफाई अभियान में शामिल होने का मकसद लोगो में स्वच्छता के प्रति रूचि पैदा करना है। हर व्यक्ति सफाई से जुड़े, अगर ऐसा करेंगे तो हमारे गांव, शहर और प्रदेश स्वच्छ होंगे।
इस अवसर पर ओ.एस.डी. अमरेन्द्र सिंह, मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा के प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट, जिला अध्यक्ष जगमोहन आनन्द, डीसी आदित्य दहिया, एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया, एडीसी निशांत कुमार यादव, इन्द्री एस.डी.एम. प्रदीप कौशिक, भाजपा जिला महामंत्री योगेन्द्र राणा, मण्ड़ल अध्यक्ष नन्दलाल पांचाल, अमनदीप विर्क, मार्किट कमेटी कुंजपुरा के चेयरमैन ईलम सिंह, समाजसेवी बृज गुप्ता तथा नरेन्द्र गौरसी सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।