नूंह में भाजपा और जजपा कार्यकर्ताओं में टकराव, दर्जनों गाड़ियां तोड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नूंह में भाजपा और जजपा कार्यकर्ताओं में टकराव, दर्जनों गाड़ियां तोड़ी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए न तो कुछ पार्टियों ने पूरे उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं,

पिनगवां : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए न तो कुछ पार्टियों ने पूरे उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, वहीं नामांकन प्रक्रिया भी अभी चल रही है। इसी बीच हिंसक घटनाएं भी सामने आना शुरू हो गई। गुरुवार को नूंह में नामांकन पत्र भरने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी और जन नायक जनत पार्टी के कार्सकर्ता आपस में भिड़ गए। इस झड़प में न केवल आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई, बल्कि कई कार्यकर्ताओं को चोट भी आई हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को भाजपा नेता और जजपा उम्मीदवार को अपना पर्चा दाखिल करना था। इसको देखते हुए दोनों नेता भीड़ जुटाकर अपनी ताकत दिखाना चाहते थे, लेकिन नामांकन से पहले ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को ताकत दिखाने के साथ ही गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर अपना गुस्सा जाहिर किया। 
बात उस वक्त बिगड़ी, जब दोपहर करीब 12 बजे भाजपा और जजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नूंह में अपनी-अपनी पार्टी के नेताओं के नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे। जब भाजपा उम्मीदवार का रोड शो गुड़गांव-अलवर मार्ग पर स्थित जजपा उम्मीदवार के दफ्तर के सामने से गुजरा तो जोश में दोनों दलों के नेता आपस में भीड़ गए। झगड़े में लाठी-डंडे चलने के साथ पथराव भी हुआ। झड़प में न केवल आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, बल्कि कई कार्यकर्ताओं को चोट भी आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।