गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूग्रामवासियों को गुरूगमन सिटी बसों की सौगात देने के अलावा दो बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने गुरूग्राम के सैक्टर-10 में बने सिटी बस डिपो से इन बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया और हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन तक इसमें सफर किया। गुरूगमन सिटी बस सेवा अभी एक रूट पर शुरू की गई है जो सैक्टर-10 बस टर्मिनल से शुरू होकर उमंग भारद्वाज चौक-हीरो होंडा चौक-सुभाष चौक-हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन-साउथ सिटी चौक-अतुल कटारिया चौक- सैक्टर-4 व 5 चौक- रेलवे स्टेशन होते हुए पुन: सैक्टर-10 में संपन्न होगा।
विक्रमों को बिना परमिट के चलने के विरोध में सिटी बसों की हड़ताल
मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रथम रूट पर ये बसे लगभग 25 किलोमीटर का रूट कवर करेंगी। पीक आवसज़् में ये बसें 9 मिनट के अंतराल पर तथा नॉन पीक आवसज़् में 18 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। भविष्य में गुरूग्राम जिला में 11 रूटों पर 200 सिटी बसें चलाने की योजना है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हर महीने सिटी बस सेवा में एक नया रूट जोड़ा जाएगा। गुरूग्राम में 453 बस क्यू शैल्टर बनाए जाने की भी योजना है जिनमें से 150 बस क्यू शैल्टर बनकर तैयार हो गए हैं।
– सतबीर, अरोड़ा