चिंतन और मंथन फेल, जनता सिखाएगी सबक : तंवर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चिंतन और मंथन फेल, जनता सिखाएगी सबक : तंवर

हरियाणा की दस की दस लोकसभा सीटों को जीतकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री की

फरीदाबाद : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने सूरजकुंड में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय मंथन शिविर पर चुटकी लेते हुए कहा है भाजपाईयों का यह शिविर मात्र चाट-पकौडिय़ों तक ही सीमित है, उन्हें आम जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि आज देश के 60 करोड़ लोग पीने के पानी को तरस रहे है जहां तपती गर्मी में लोगों को बिजली नसीब नहीं हो रही है वहीं युवाओं को रोजगार के लाले पड़े हुए है। ऐसे में इनका मंथन और चिंतन शिविर बेमानी है। पहले पहाड़ों की वादियों में किया गया चिंतन शिविर फेल हो चुका है अब सूरजकुंड में आयोजित इनका मंथन शिविर भी पूरी तरह से फेल है क्योंकि इन शिविरों के माध्यम से मौज-मस्ती की रणनीति बना रहे है।

उन्होंने कहा कि अब चिंतन और मंथन से काम चलने वाला नहीं है क्योंकि इनके बुरे दिन शुरु हो चुके है तथा जनता इनको सत्ता विहिन करके ही दम लेगी। तंवर नीलम-बाटा रोड स्थित होटल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन राकेश भड़ाना, जिला प्रभारी मोहम्मद बिलाल, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश सचिव सुमित गौड़ , सत्यवीर डागर, ज्ञानचंद आहुजा, नरेश गोदारा आदि अनेकों कांग्रेसी नेता मौजूद थे। प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि देश व प्रदेश में लोगों का झुकाव कांग्रेस के प्रति दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहे प्रदीप कासनी ने तो राहुल गांधी की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी है वहीं हरियाणा के बहुत से ऐसे सांसद, पूर्व सांसद, विधायक व पूर्व विधायक तथा प्रदेश के हित में काम करने वाले अनेकों ऐसे नेता है, जो उनके संपर्क में है तथा वह भी जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों की जनाकांक्षाओं पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है तथा इसी को लेकर भाजपा का शीष नेतृत्व एक रणनीति के तहत आगामी दिसंबर माह में चुनाव कराने की सोच रही है, लेकिन इनकी सब रणनीति धरी की धरी रह जाएगी क्योंकि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है तथा हरियाणा प्रदेश की दस की दस लोकसभा सीटों को जीतकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान करने के लिए उन्हें तोहफा देंगे। प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने इनेलो पर भी जमकर वार किए।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।