गांवों को स्मार्ट बनाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से की मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गांवों को स्मार्ट बनाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से की मुलाकात

मनोहर लाल ने स्मार्ट ग्राम पहल के तहत जिला गुरुग्राम के गांवो को स्मार्ट बनाने व उनमें आधारभूत

गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्मार्ट ग्राम पहल के तहत जिला गुरुग्राम के गांवो को स्मार्ट बनाने व उनमें आधारभूत संरचना उपलब्ध करवाने के लिए देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने मुख्य रूप से गुरुग्राम व मेवात जिलो के 100 गांवों में स्मार्ट ग्राम पहल के तहत प्रणब मुखर्जी फाऊंडेशन द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के समायोजन से करवाए जा रहे विकास कार्यों को लेकर उनसे चर्चा की और मुखर्जी को हरियाणा पधारने का न्यौता दिया। मुखर्जी के साथ आयोजित इस बैठक में गुरुग्राम के उपायुक्त एवं हरियाणा स्मार्ट ग्राम डैव्लपमेंट अथोरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने बैठक उपरांत इस बारे में जानकारी सांझा करते हुए बताया कि स्मार्ट ग्राम परियोजना के तहत गुरुग्राम जिला के 80 गांव तथा मेवात जिला के 20 गांवो को चुना गया है।

इन गांवों में चल रहे विकास कार्यो के लिए प्रणब मुखर्जी फाऊंडेशन सहित जगुआर व टाटा ट्रस्ट जैसी जानी-मानी बड़ी संस्थाओं द्वारा सीएसआर के तहत काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जगुआर व टाटा ट्रस्ट द्वारा जिले के 12 गांव में वाटर एटीएम लगाए गए हैं। इसके अलावाए गांव में इन्फ्रास्ट्रक्चर डैव्लपमेंट संबंधी परियोजनाओं में भी इन संस्थाओं द्वारा विशेष रूप से सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत चयनित इन गांवों में 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा गांव में बिजली आपूर्ति स्वास्थ्य सेवाओं पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता को भी प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीणों से विचार.विमर्श करने के बाद ग्राम विकास योजना का खाका तैयार किया गया है।

स्मार्ट ग्राम का मतलब हैए एक ऐसा गांव जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों और जहां खुशी और खुशहाली दोनों हों। यह तभी संभव है जब सरकार, प्राइवेट सैक्टर, पब्लिक इंस्टीटयूंशनस, एनजीओ और गांववासी एकजुट होकर गांव के विकास के लिए काम करें। उपायुक्त ने कहा कि गांव दौला में राजकीय उच्चतर विद्यालय के भवन निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 7 एकड़ भूमि दी गई है। यह स्कूल भवन ओएनजीसी द्वारा सीएसआर के तहत बनवाया जा रहा है जिस पर 3 करोड़ की राशि खर्च किए जाने का अनुमान है। स्कूल का निर्माण नवीनतम टैक्रालॉजी द्वारा किया जा रहा है जोकि भूकंपरोधी होगा। इसमें लो कॉस्ट हाऊसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

–  सतबीर भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।