मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिये सोनीपत को तोहफे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिये सोनीपत को तोहफे

मुख्यमंत्री ने कहा जिलों में सरल केन्द्र स्थापित किए जा रहे है। आमजन को जनसुविधाएं एक मंच पर

सोनीपत : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में सरल केन्द्र स्थापित किए जा रहे है। आमजन को जनसुविधाएं एक मंच पर मिले, इसके लिए सरल केंद्रों को उपमंडल स्तर पर भी स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार सांय रोड शो से पहले लघु सचिवालय में करीब 4 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से ई-दिशा केंद्र (सरल केंद्र) व सफियाबाद में 3 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से बने 33 केवी सबस्टेशन का उद्घाटन, खेवड़ा में करीब 6 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से बनाई जाने वाली आईटीआई की आधारशिला रखने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इसके पश्चात सोनीपत-पुरखास-मोई रोड पर बनाए गए दो लेन मार्गी आरओबी का उद्घाटन किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पाकिस्तान में जा रहे पानी के संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री का उन्हें पत्र मिला है, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इस बारे में व्यवयार्हता रिपोर्ट नहीं मिल रही है, लेकिन मुझे लगता है कि यह बात ठीक नहीं हैं अब हम केन्द्रीय जल आयोग के पास जाकर इस मामले में दखल के मामले को उठाएगा और इस मुददे पर आयोग ने पहले से ही निर्णय लिया हुआ है कि इस पानी को रोकना चाहिए।

मुख्यमंत्री यहां सोनीपत में लघु सचिवालय में नवनिर्मित सरल केन्द्र के उदघाटन के पश्चात पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्र का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जल आयोग पाकिस्तान में जा रहे पानी पर अपनी दखलंदाजी करें और निश्चित रूप से इसकी व्यवर्याहता देखकर इसकी रिपोर्ट बनाएं तथा डैम बनाकर इस पानी को पाकिस्तान में जाने से रोकना चाहिए तथा यह पानी अपने प्रदेशों में उपयोग किया जाना चाहिए, चाहे यह पानी पंजाब, हरियाणा या किसी को भी मिले।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।