नहर में डूबने से चार छात्रों की मौत पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री खट्टर व पूर्व सीएम हुड्डा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नहर में डूबने से चार छात्रों की मौत पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री खट्टर व पूर्व सीएम हुड्डा

NULL

रोहतक : सोनीपत के रोहट स्थित नहर में डूबने से हुई चार युवकों की श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीति संगठनों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे और परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह के हादसे न हो, उसके लिए रोहट नहर के पुल पर व्यवस्थाएं दूरूस्त करने के आदेश अधिकारियों को दे दिए गए हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चारों छात्रों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि चारों युवकों की मौत से समाज को भी भारी क्षति हुई है, जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती है।

इसके अलावा अर्जुन चौटाल ने भी श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। श्रद्धांजलि सभा के दौरान पहले सीएम खट्टर पहुंचे और उसी दौरान पूर्व सीएम हुड्डा भी पहुंच गए और एक-दूसरे का दूसरे का हाथ मिलाकर स्वागत किया। 20 जनवरी को सोनीपत जिले में रोहट स्थित नहर में एक दुर्घटना के चलते कार नहर में गिर गई थी। जिसके चलते 4 छात्रों की मौत हो गई थी। लगभग 60 घंटे बाद नहर से छात्रों के शव बरामद हुए थे। उनकी श्रद्धांजलि सभा सांपला स्थित अनाज मंडी में हुई।

जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे और पुष्प अर्पित कर छात्रों को श्रद्धांजलि दी। राज्य सभा सांसद शादी लाल बतरा ने चारों युवकों की मौत पर गहरा शोक जताते हुए पीडित परिजनों को सांत्वना दी और कहा युवकों की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है, चारों होनहार युवकों की मौत का सभी को गहरा सदमा पहुंचा है।

शोक सभा को संबोंधित करते हुए सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि पीडि़त परिवार के साथ उनके घरेलू संबंध है। इस घटना से उन्हें अत्यधिक आघात लगा है तथा वे बहुत ही आहत हुए है। शोक सभा में पूर्व मंत्री सुभाष बतरा, जिला अध्यक्ष अजय बंसल, पूर्व विधायक बीबी बत्तरा, कृष्णमुर्ति हुड्डा, मेयर रेणू डाबला, भाजपा लोकसभा प्रभारी रमेश भाटिया, नगरपालिका के चेयरमैन सुधीर ओल्हाण, मार्किट कमेटी सांपला के चेयरमैन रमेश मलिक, डॉ. दिनेश घिलौड़, जोगेंद्र सैनी, पार्षद देवराज ओल्हाण, मंडल अध्यक्ष अभिनंदन शर्मा, गुलाब सिंह, अशोक कुंडू व धर्मबीर हुड्डा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि दी।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

– मनमोहन कथूरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।