मुख्यमंत्री ने कश्मीरी छात्रा की एमबीबीएस फीस का एक साल का जुर्माना किया माफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्यमंत्री ने कश्मीरी छात्रा की एमबीबीएस फीस का एक साल का जुर्माना किया माफ

NULL

जींद : कश्मीर में अशांति की वजह से अपनी एमबीबीएस अंतिम वर्ष की फीस जमा न करवा पाने वाली छात्रा की फीस का एक लाख 41 हजार रुपये का जुर्माना मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने माफ कर दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देर सायं स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में भगत फूल सिंह मैडिकल कालेज खानपुर कलां सोनीपत की इस छात्रा से मुलाकात की और उन्हें जुर्माना की चिंता न कर बेहतर ढंग से पढ़ाई पूरी करने को प्रेरित किया। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर निवासी यह छात्रा एनआरआई कोटे के तहत भक्त फूलसिंह महिला मैडिकल कालेज खानपुर कला में पढ़ाई कर रही थी।

कश्मीर में अशांति की वजह से वह एमबीबीएस अंतिम वर्ष की अपनी आठ लाख रुपये की फीस जमा नहीं करवा पाई। इस पर मैडिकल कालेज द्वारा 18 प्रतिशत की दर से छात्रा को लगभग एक लाख 41 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। छात्रा जुर्माना जमा करवाने में असमर्थ थी और उसने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अनुरोध भेजा था। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छात्रा को मदद देने का निर्णय लिया।

शुक्रवार को जींद में दौरे के दौरान उन्होंने छात्रा को जींद बुलवाया और उससे करीब 10 मिनट तक बातचीत कर समस्या जानी। इस दौरान उन्होंने छात्रा से कहा कि उसका जुर्माना माफ कर दिया गया है और वह मन लगाकर अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी सरकार उनकी पूरी मदद करेगी।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

– संजय शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।