रोहतक: कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मनेठी में एम्स खोलने की घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोप से ऐसा लगता है कि यह घोषणा झूठी थी। ऐसा लगता है कि रेवाडी और हरियाणा की जनता के साथ एक और धोखा था। कोई भी नयी परियोजना आने की उम्मीद तो अब टूट चुकी है, 9000 करोड की लागत से बाढसा में बनने वाले सबसे बडे एम्स जिसको कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मंजूर करवा कर काम चालू करवाया था कम से कम उसको ही पूरा कर दे जिसका काम बेहद सुस्त गति से चल रहा है। बुधवार को सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा रोहतक पहुंचे और कई निजी कार्यक्रमों में शिरक्त की। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि हरियाणा के लोगों का दुर्भाग्य है कि एक ऐसी सरकार मिली है जिसने प्रदेश के विकास पर विराम लगाने का काम किया है।
सरकार की निष्क्रियता का आलम यह है कि हुड्डा सरकार के कार्यकाल में मंजूर हो चुकी लगभग दो लाख करोड की विकास परियोजनाएं, जो स्वयं मैंने मंजूर करायी थीं, अब ठप पडी हैं जिनकी फाइलें ठण्डे बसते में धूल खा रही हैं और इस सरकार में इनकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है। सांसद ने कहा कि महम में 25000 करोड की लागत से बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को उत्तर प्रदेश स्थानांतरित किये जाने, बिनोला में रक्षा विश्विद्यालय पर चार साल बाद भी काम ही नहीं शुरू हो पाने, साढे तीन हजार करोड की लागत से सोनीपत में रेलवे कोच फैक्टरी के साथ जॉइंट वेंचर में स्थापित होने वाली रेल कोच फैक्ट्री का दूसरे प्रदेश में स्थानांतरित होने समेत ऐसे अनेकों उदाहरण हैं जिनसे साबित होता है कि विकास, जनहित और युवाओं के लिये रोजगार सृजन भाजपा के एजेंडा में है ही नहीं। सांसद ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि चाहे गवाल पहाडी का मामला हो या फिर खनन का मामला हो, भ्रष्टाचार के बडे घोटाले सामने आए है।
(मनमोहन कथूरिया)