चरखी दादरी की ऑयल मिल में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से भड़की लपटें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चरखी दादरी की ऑयल मिल में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से भड़की लपटें

शॉर्ट सर्किट के कारण ऑयल मिल में आग, दमकल की टीम मौके पर

चरखी दादरी के बाढड़ा कस्बे में श्रीश्याम ऑयल मिल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे मिल की मशीनें और तेल जलकर राख हो गए। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन भारी नुकसान हो चुका था।

चरखी दादरी जिले के बाढड़ा कस्बे में सोमवार देर रात श्रीश्याम ऑयल मिल में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि मिल की मशीनें, बिनौला, खल और तैयार तेल जलकर राख हो गए। हादसा तब हुआ जब मिल में बिनौले से तेल निकालने का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण रिफाइनरी का हीटर फट गया और पूरे परिसर में आग फैल गई। सूचना मिलते ही ईआरवी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था।

रात में काम के दौरान हुआ हादसा

मिल के मालिक मुकेश कुमार ने बताया कि वे रात को नियमित रूप से बिनौले से तेल निकालने की प्रक्रिया में लगे हुए थे। तभी अचानक रिफाइनरी का हीटर फटा और वहां से आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही पलों में आग ने मशीन, स्टॉक और तेल को अपनी चपेट में ले लिया। मिल में मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल डायल 112 पर कॉल करके मदद मांगी।

फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों किया संघर्ष

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और ईआरवी की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने दो बार पानी भरकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। करीब तीन घंटे की कोशिश के बाद आग बुझा दी गई, लेकिन तब तक ऑयल मिल का अधिकतर हिस्सा जल चुका था। घटना के बाद मौके पर जले हुए बिनौला खल और तारों की हालत स्पष्ट रूप से नुकसान का अंदाजा दे रहे थे।

Haryana-Punjab जल विवाद: हुड्डा की चेतावनी

लाखों का नुकसान, वायरिंग से लेकर ऑयल तक सब रा

मुकेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में उन्हें मशीनों की वायरिंग, रिफाइनरी उपकरण, तैयार तेल और कच्चे माल का बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने अंदेशा जताया कि नुकसान लाखों रुपये का हो सकता है। फिलहाल वे प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहे हैं और घटना की जानकारी पूरी तरह से जांच के लिए दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।