9 जुलाई तक नहर निर्माण शुरु करे केन्द्र सरकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

9 जुलाई तक नहर निर्माण शुरु करे केन्द्र सरकार

NULL

बहादुरगढ़: 9 जुलाई तक सतलुज नहर का निर्माण शुरु नहीं हुआ तो 10 जुलाई से अम्बाला से एक भी पंजाब के वाहन को हरियाणा में नहीं घुसने दिया जाएगा, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी केंद्र सरकार न तो एसवाईएल नहर कर निर्माण करा सकी और न ही पकिस्तान जा रहे पानी को रोक कर हरियाणा को जोड नहर का पानी दिला सकी इसलिए अब इंतजार का मसय समाप्त हो चुका है और धैर्य की सीमा भी समाप्त हो चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि 10 जुलाई को अम्बाला में लाखों कीे संख्या में युवा पंजाब से आने वाले वाहनों को हरियाणा में नहीं घूसने देगा। सतलुज यमुना लिंक नहर के निर्माण में हो रही देरी पर केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए हरियाणा विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री अभयसिंह चौटाला ने बहादुरगढ के साथ लगते बेरी विधान सभा क्षेत्र के गांव दुल्हेडा, भापडौदा, डीधल, बेरी, दुबलधन व खरहर में जनसभाओ को सम्बोधित करते हुए केेेेन्द्र सरकार पर जबरदस्त हमला बोला।

हरियाणा मेें हर साल एक लाख युवकों को रोजगार देने का वायदा किया गया था मुख्यमंत्री विधान सभा में खडे हो कर बताये क्या उनकी सरकार बनने के बाद हरियाणा के किसी युवक को एक भी नौकरी मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशो से काला धन वापस लाकर हर बीपीएल परिवार के खाते में 15-15 लाख रुपए डलवाने का वायदा किया था मगर काला धन लाने की बजाय अपने चेहेतो को करोडा दिला कर उन्हे भाग दिया। सरकार आने पर दो हजार रुपए बुढापा पैंशन देने का वायदा किया था मगर वह वायदा भी पूरा नहीं हुआ। बेरी हलके के दौरे के दौरान चौधरी अभय सिंह चौटाला के साथ पार्टी जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी, इनेलो बेरी हलकाध्यक्ष बलराज खरहर, जिला पार्षद उपेन्द्र कादयान, जगदीश कादयान, ओम पहलवान, बहादुरगढ़ हलकाध्यक्ष राजबीर परनाला, संजय दलाल, राकेश जाखड़, शीला फोगाट, जगबीर राठी आदि कार्यकर्ता उनके साथ रहे।

– प्रेम शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।