फतेहाबाद में विमुक्ति दिवस सम्मेलन का होगा आयोजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फतेहाबाद में विमुक्ति दिवस सम्मेलन का होगा आयोजन

NULL

पानीपत: विमुक्त, घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु एवं टपरीवास जाति मामले हरियाणा की सलाहकार समिति के चेयरमैन राजीव जैन ने कहा है कि फतेहाबाद में विमुक्ति दिवस सम्मेलन का आयोजन 10 सितम्बर को किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं मन्त्रिमंडल सहयोगी पहुंचेंगे। उन्होंने सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए समाज के लोगों के साथ आगामी रणनीति तैयार की। वीरवार को पानीपत के सेक्टर 25 स्थित अग्रवाल भवन में विमुक्त, घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु एवं टपरीवास समिति हरियाणा मामलों के चेयरमैन राजीव जैन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विमुक्त समाज की 30 बिरादरियों के प्रमुख लोगों ने शिरकत की।

उन्होंने फतेहाबाद में 3 सितम्बर की बजाय अब 10 सितम्बर को मुक्ति दिवस सम्मेलन मनाए जाने के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में तय हुआ कि सम्मेलन का आयोजन डीएनटी कल्याण संघ के बैनर के नीचे किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं उनके मन्त्रिमण्डल सहयोगी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए समाज की 30 बिरादरियों की जिलावार टोलियां गठित की गई हैं। इस अवसर पर डीएनटी कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कुमार, विमुक्त घुमन्तु विकास बोर्ड के चेयरमैन डॉ. बलवान सिंह समेत सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

(बिजेंद्र)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।