नारनौल से भी जुड़े सीबीएसई पेपर लीक के तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नारनौल से भी जुड़े सीबीएसई पेपर लीक के तार

NULL

नारनौल : देश की राजनीति में भूचाल लाने वाले सीबीएसई बोर्ड के दसवीं व बारहवीं कक्षा के पेपर लीक के तार नारनौल से भी जुड़े होने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। कुलताजपुर रोड रहने वाले ओमप्रकाश के बेटे पंकज व मोहल्ला बड का कुआं में रहने वाले रतन यादव के बेटे सौरभ यादव के मोबाइल नंबरों से पेपर आगे फारवार्ड होना पाये जाने के आधार पर शनिवार को दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में कुल पांच लोगों का एक जांच दल नारनौल पहुंचा। इन दोनों छात्रों में सौरभ यादव का पिता हरियाणा पुलिस में है तथा रेवाडी में तैनात है। दोनों छात्र नारनौल के कुलताजपुर रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी है।

दोनों के मोबाइल से सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा का मैथ का पेपर व्हाटसअप पर अन्य मोबाइल पर फारवर्ड होना बताया गया है। जिसकी जांच को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम ने इन दोनों छात्रों के घरों पर दबिश दी। सबसे पहले दिल्ली पुलिस की टीम शहर थाना नारनौल पहुंची। यहां टीम ने नियमानुसार अपनी हाजिरी लगवाकर पुल बाजार पुलिस चौकी प्रभारी व एक अन्य पुलिस कर्मी को साथ लेकर सबसे पहले पंकज पुत्र ओमप्रकाश मान के घर दबिश दी। जहां पंकज तो नहीं मिला लेकिन उसके पिता से टीम ने पूछताछ की।

ओमप्रकाश मान से की गई पूछताछ के बाद टीम सौरभ पुत्र रतन यादव के घर पहुंची। यहां टीम को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। करीब तीन बजे सौरभ और उसके पिता घर पहुंचे। इसके बाद टीम सौरभ से बंद कमरे में पूछताछ करने के बाद करीब पांच बजे वहां से रवाना हो गई। इस बारे में शहर थाना नारनौल के कार्यवाहक एसएचओ राजकिरण ने बताया कि दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम आई थी। जिसने नारनौल थाना में यह सूचना दी थी कि वे दिल्ली में सीबीएसई पेपर लीक मामले में दर्ज किए मुकदमे के सिलसिले में कुलताजपुर रोड पर बीपीएस स्कूल के पास जांच सिलसिले में आये हैं। दिल्ली पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। उनके साथ उस एरिया के चौकी इंचार्ज की रवानगी की गई है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

– रामचन्द्र सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।