गले नही उतर रही सीबीआई की जांच: राव नरबीर सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गले नही उतर रही सीबीआई की जांच: राव नरबीर सिंह

NULL

सोहना: प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने सीबीआई द्वारा प्रद्युम्न हत्या मामले में किए गए नए खुलासे पर आश्चर्य व्यक्त किया है। राव नरबीर सिंह का मानना है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होने साफ कहा कि दिली तौर पर इस जांच पर आश्चर्य हुआ है। इस बात का दुख हुआ है कि सीबीआई ने प्रधुम्न हत्या के मामले में जो नया खुलासा किया है, छात्र प्रधुमन हत्याकांड में कक्षा 11वीं के छात्र का हाथ है। ये बात उनके गले नही उतर रही है। साथ ही उन्होने यह भी दावा जताया कि हरियाणा पुलिस ने जो जांच की थी। वे आज भी उस जांच को ठीक मानते है।

सोहना शहर में बृहस्पतिवार को एक उदघाटन कार्यक्रम में आए काबिना मंत्री राव नरबीर सिंह ने प्रधुमन हत्याकांड मामले में सोहना में रहने वाले कक्षा 11वीं के एक छात्र को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए पूछे गए प्रश्न के जवाब में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए साफ-सपाट लहजे में कहा कि सीबीआई ने जो नया खुलासा किया है और प्रधुमन हत्याकांड में छात्र का हाथ बताया है। मुझे तो यह बात हजम नही हो रही, वे चाहते है कि इस संगीन मामले में जांच निष्पक्षता से हो। जो खुलासा हो, उस पर आम आदमी को यकीन भी हो और उसके गले उतर सके। इस जांच पर उन्हे तो कम से कम यकीन नही है।

उन्होने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि आपको इस नए खुलासे पर यकीन हो रहा है क्या? सभी ने जबाब ना में ही दिया। ध्यान योग्य ये है कि प्रधुमन हत्याकांड मामले में पहले भी मंत्री राव नरबीर सिंह पीडि़त परिवार की ओर से सीबीआई की जांच की मांग उठाए जाने पर सवाल उठा चुके है। क्षेत्र में भी कल से ही यह मामला खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग आपसी बातचीत के दौरान कभी पुलिस तो कभी सीबीआई की जांच को लेकर यही जानना चाह रहे है कि वह पुलिस की जांच पर यकीन करे या सीबीआई की जांच पर क्योकि दोनों की ही जांच ठीक एक-दूसरे के विपरीत है।

– उमेश गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।