जींद : पिल्लूखेड़ा कस्बे में हैफेड के गोदाम में तिरपाल हटाकर गेहूं भिगोते हुए कर्मचारी का विडियो वायरल होने के बाद प्रशासन सख्ती के मूड में नजर आ रहा है। इस मामले में जहां संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को बर्खास्त करने की सिफारिश डीसी अमित खत्री सरकार को पहले ही भेज चुके है। वहीं अब हैफेड के डीएम करण सिंह लोहान की शिकायत पर मैनेजर बीरमति और इंस्पैक्टर सुनील कुमार के खिलाफ पिल्लूखेड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
दरअसल, इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामला उजागर होने के बाद कड़ा रूख इख्तियार किया था। इसके लिए जिला प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बता दें कि मामला सामने आने के बाद डीसी अमित खत्री ने कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए थे। जांच कमेटी में हेफेड के डीएम केएस लोहान, रोहतक से एफसीआई के मैनेजर भरत सिंह शर्मा, क्वालिटी मैनेजर धर्मवीर हुड्डा, कृष्ण रंगा, एफसीआई के जींद के मैनेजर बेगराज शामिल थे।
टीम ने दोनों गोदामों में जाकर गेहूं के सैंपल लिए थे और उनकी जांच की थी। हैफेड के गोदाम से 9 सैंपल और एफसीआई के गोदाम से 5 सैंपल लिए गए थे। जांच टीम का दावा था कि गेहूं में नमी निर्धारित मात्रा में पाई गई है। हेफेड ने पिल्लूखेड़ा स्थित गोदाम के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी पर कोताही को स्वीकार किया था। इसके बाद गोदाम की मैनेजर वीरमति तथा स्टोर कीपर सुनील को विभाग ने निलंबित कर उनका मुख्यालय निदेशालय बना दिया था।
– संजय शर्मा