बंदा वीर बैरागी के समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : मनोहर लाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंदा वीर बैरागी के समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बंदा वीर बैरागी ने धर्म व समाज की रक्षा के लिए अपने

सोनीपत : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बंदा वीर बैरागी ने धर्म व समाज की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। जब समाज पर खतरा था और गुरु गोबिंद सिंह मुगलों से लड़ाई लड़ रहे थे और गुरु तेग बहादुर व उसके चारों बच्चे शहीद हो चुके थे। ऐसे समय में बंदा बीर बैरागी की करूणा वीरता पर हावी हुई और उन्होंने मुगलों के खिलाफ सोनीपत जिला के ही खांडा गांव में सबसे पहले सेना का गठन किया। इसके बाद उन्होंने अन्याय व अधर्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उनकी इस वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मनोहर लाल शनिवार को जिला के गांव खांडा में सेहरी खांडा शौर्य दिवस के अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 3 नवंबर 1709 को खांडा गांव में ही बंदा वीर बैरागी ने मुगलों के खिलाफ सेना एकत्र की थी। कार्यक्रम का आयोजन कार्पोरेट कार्य मंत्रालय भारत सरकार के प्रादेशिक निदेशक डा. राज सिंह द्वारा किया गया था।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भी हरियाणा की जनसंख्या ढाई करोड़ है लेकिन देश की सेना में हरियाणा के 10 प्रतिशत सैनिक हैं। हरियाणा से और अधिक सैनिक और सैन्य अधिकारी निकलें इसके लिए खांडा गांव में ही बंदा वीर बैरागी के नाम से ही 50 करोड़ रुपये की लागत से आम्र्ड फोर्सेस प्रीपेटरी इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 50 एकड़ जमीन गांव के पंचायत देगी और इसे विभिन्न औद्योगिक कंपनियों से सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिब्लिटी) के तहत मदद ली जाएगी और जितनी जरूरत होगी उतना पैसा प्रदेश सरकार देगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को खांडा गांव में कार्यक्रम से पहले सीएसआर स्कीम के तहत एवन कंपनी द्वारा दिए गए 250 साईकिल गांव की छात्राओं को वितरित किए।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिये सोनीपत को तोहफे

इसके बाद उन्होंने सीएसआर स्कीम के तहत ही हिमाचल फ्यूचरेस्टिक लिमिटेड द्वारा भेंट की गई मोबाईल मैडिकल वैन को भी रवाना किया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मनोहर बैरागी, मुुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग विकास निगम के चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. धर्मवीर नांदल, जिला परिषद चेयरमैन मीना नरवाल, उपाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कविता चौधरी, निशांत छौक्कर, गुलशन ठेकेदार कुलदीप काकराण, रामफल चिड़ाना, निर्मला बैरागी, प्रीतम खोखर, सतीश सेहरी, रविंद्र दिलावर, आजाद नेहरा, दहिया खाप के प्रधान सुरेंद्र दहिया, राजेंद्र दहिया, उपायुक्त विनय सिंह, एसपी प्रतीक्षा गोदारा, एसडीएम श्वेता सुहाग सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।