9 फैसलों पर कैबिनेट की मुहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

9 फैसलों पर कैबिनेट की मुहर

NULL

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में लोक निर्माण विभाग का जिला महेन्द्रगढ़ में नारनौल-कोरियावास-रामबास सड़क पर राजस्थान बोर्डर तक टोल पॉइंट 49 को डीनोटिफाई करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। यह टोल पॉइंट 22 मई, 2017 से चालू है। इस टोल पॉइंट को डीनोटिफाई करने का निर्णय राज्य सरकार की नीति के अनुसार लिया गया है, जैसाकि केवल उन टोल पॉइंट को चलाया जा सकता है, जहां पर टोल संग्रहण एक करोड़ रुपये या इससे अधिक प्रतिवर्ष है। इस टोल पॉइंट पर सात दिनों यानि 30 जून से 6 जुलाई 2017 तक की गई ई-ट्रैफिक गणना और इसे 365 दिनों में परिवर्तित किए जाने के आधार पर यह संग्रहण राशि मात्र 40.65 लाख प्रति वर्ष है। यह संग्रहण राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सीमा से बहुत कम है।

बैठक में सैनिक और अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग में वर्तमान वेतन और स्केल में ही सहायक सचिव के पद का नाम बदलकर अतिरिक्त निदेशक रखने को स्वीकृति प्रदान की गई। रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 26 दिसम्बर 2013 के दिशानिर्देशानुसार सैनिक और अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया गया। सचिव, राज्य सैनिक बोर्ड के पद का पदनाम निदेशक, सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।