कैब चालक की तेजधार हथियार से हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैब चालक की तेजधार हथियार से हत्या

NULL

फरीदाबाद: डबुआ कालोनी स्थित एफसीआई गोदाम के पास एक कार से पुलिस ने लोगों की सूचना पर एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। अज्ञात लोगों ने चाकुओं और सुंए से गोद कर उसकी हत्या की है। मृतक सैनिक कालोनी का रहने वाला और टैक्सी चलाने का काम करता है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारण और हत्यारों का सुराग नहीं लग पाया है। थाना सारन पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सैनिक कॉलोनी में रहने वाला 50 वर्षीय राजकुमार एक कंपनी में कैब चालक थे। वह गुरुग्राम स्थित एक कंपनी से सवारियां लेकर आते जाते थे। अन्य दिनों की तरह राजकुमार बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे घर से निकला था। बृहस्पतिवार सुबह लोगों ने एफसीआई गोदाम के पास स्थित अवधि भोजपुरी भवन के नजदीक उन्हें अपनी एसेंट कार के अंदर लहूलुहान हालत में मृत पाया।

हत्यारों ने उनके शरीर पर चाकू और सुंए से करीब पंद्रह वार किए थे। सूचना पर फोरेंसिक टीम, सीआईए डीएलएफ टीम, एसएचओ सारन और सैनिक कॉलोनी चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। थाना सारन प्रभारी वेद प्रकाश ने बताया कि राजकुमार की हत्या के बारे में परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है, हत्यारों की तलाश शुरू कर दी गई है जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा। पुलिस को कार की बॉडी पर जहां तहां खून के निशान मिले। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारोंं ने राजकुमार पर कार के बाहर हमला किया होगा। खास बात यह है कि जहां कार खड़ी मिली वहां की जमीन पर खून की बूूंद या संघर्ष के चिह्न नहीं मिले। इससे यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि राजकुमार की हत्या किसी और जगह की गई और फिर कार में डाल कर शव को यहां लाकर छोड़ा गया। पुलिस मान रही है कि राजकुमार की हत्या दो या इससे अधिक लोगों ने मिलकर की। इनमें से एक ने कार चलाई जबकि दूसरे साथियों ने राजकुमार के शव को पिछली सीट पर रखा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच कर हत्यारों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।