सरस्वती नदी खुदवाकर लोगों के हितों से खिलवाड़ कर रही है भाजपा सरकार : अभय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरस्वती नदी खुदवाकर लोगों के हितों से खिलवाड़ कर रही है भाजपा सरकार : अभय

NULL

फरीदाबाद : इनेलो विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार द्वारा मनाए गए सरस्वती महोत्सव पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार एसवाईएल नहर की बजाए सरस्वती नहर की खुदाई कर एसवाईएल के निर्माण को खटाई में डालने का काम करना चाहती है, जबकि एसवाईएल नहर के निर्माण से दक्षिण हरियाणा को बड़ा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि एसवाईएल नहर का पानी दक्षिण हरियाणा के लोगों को दिलवाने के लिए इनेलो आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। इसी कड़ी में आगामी 7 मार्च को दिल्ली में आयोजित रैली के माध्यम से शंखनाद किया जाएगा।

उन्होंने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार पर चौतरफा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और इस सरकार के मंत्री व विधायक चौकी व थानों से वसूली करने में लगे है, उन्हें जनहित से कुछ लेना-देना नहीं है। यही कारण है कि आज हरियाणा की छवि देश में आपराधिक प्रदेश के रुप में जानी जाने लगी है। श्री चौटाला आज पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव छांयसा में इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रुपचंद लाम्बा द्वारा जनसभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

जनसभा में पहुंचने पर रुपचंद लाम्बा व गांव की मौजिज सरदारी ने चौटाला का क्षेत्र की ओर से सम्मानरुपी पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से तीन वादे किए थे, जिनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ है ना तो लेागों के खातों में 15 लाख रूपये ही आए और ना ही स्वामी नाथन आयोग की रिर्पोट को लागू किया गया और न ही लोगों के अच्छे दिन आए। उन्होंने कहा कि अनुभवहीन नेतृत्व के चलते आज हरियाणा की दशा और दिशा दोनों ही बदल गई है। हालात इतने खराब है कि प्रदेश का कोई ऐसा कौना नहीं, जहां अपराधों का ग्राफ न बढ़ रहा हो। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात करने वाली भाजपा की कलई जनता के सामने खुल चुकी है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।