बस-कार में जबरदस्त भिड़ंत चार की मौत, तीन घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बस-कार में जबरदस्त भिड़ंत चार की मौत, तीन घायल

नेशनल हाइवे डबचिक मोड़ के निकट राजस्थान रोडवेज ओर अल्टो कार की भिडंत में कार सबार दो बच्चे

होडल : रविवार सुबह नेशनल हाइवे डबचिक मोड़ के निकट राजस्थान रोडवेज ओर अल्टो कार की भिडंत में कार सबार दो बच्चे व एक महिला सहित चार की मौत हो गई जबकि एक महिला दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बस चालक बस को मोके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों कि हालात को गंभीर देखते हुए उन्हें फरीदाबाद अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।

पुलिस ने मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है और पवन के बयान पर मामला दर्ज करके बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। रविवार सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद शहर ओर लहुखड़ कालोनी में मातम की लहर दौड़ गए। सूचना मिलते ही शहर के काफी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार होडल लहुखंड कालोनी निवासी दयाचंद अपने परिवार व अपनी भांजी सविता और उसके बच्चों के साथ अल्टो गाड़ी में सवार होकर कामा राजस्थान से शादी समारोह में शामिल होकर होडल की ओर लौट रहे थे।

जैसे ही इनकी गाड़ी डबचिक मोड़ के निकट पहुंची तो सामने से गलत साइड आ रही राजस्थान रोडवेज बस से गाड़ी की भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि अल्टो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बस चालक ओर परिचालक मौके का फायदा उठाकर बस को मौके पर छोडक़र मोके से फरार हो गए। दुर्घटना को देख आस पास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को मामले की सूचना दे दी। लोगों ने गाड़ी में फसे लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला और पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल में चिकित्सकों ने दयाचंद की भांजी 32 वर्षिय सविता व उसके तीन साल के बेटे जयदेव तथा 8 वर्षीय प्रथम को मृतक घोषित कर दिया जबकि 35 वर्षिय दयाचंद ने पलवल अस्पताल में पहुंचने से पहले रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार दयाचंद की पत्नी रेखा, बेटा 3 वर्ष रितिक और सविता की 8 वर्षीय बेटी हर्षिता घायल हो गए। घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें फरीदाबाद के अस्पताल में रैफर कर दिया और पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के अस्पताल में रैफर करा दिया। इन दर्दनाक दुर्घटना की सूचना जैसे ही लहुखंड कालोनी व शहर के लोगों को लगी वैसे ही शहर के लोग घटनास्थल की ओर दौड लिए।

इस हादसे के बाद शहर के लोगों में मातम छा गया। मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के उनके निवास पर लोगों का जमाबडा लग गया। पुलिस ने मृतक के परिजन पवन के बयान पर मामला दर्ज करके बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले में थाना प्रभारी रामदयाल का कहना है कि बस को कब्जे में ले लिया है चालक की तलाश जाती है।

वीडियो बनाने वालों का लगा तांता मदद के लिए कोई नहीं आया आगे : गांव बादशाहपुर गुरूग्राम निवासी राजन यादव ने बताया कि वह मुरैना से वापस लौट रहे थे तो दुर्घटनास्थल पर देखा कि लोगों व पुलिस का जमाबडा लगा हुआ था। उन्होंने बताया लोग दुर्घटना की वीडियो तो बना रहे थे, लेकिन उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।

उन्होंने आगे बढते हुए गाडी में फसी महिलाओं व बच्चों को बाहर निकाला और अपनी अल्टो गाडी से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घायल बच्चों के सिर से बहने वाले खून पर उन्होंने साफी भी बांधी और एक बच्चे ने उनकी गोद में ही दम तोडा। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद पुलिस वाले भी ऐम्बूलैंस के लिए फोन मिलते रहे, लेकिन उन्होंने गाडी में फसे लोगों की कोई मदद नहीं की।

– गौरव बंसल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।