गुरुग्राम में 'बर्निंग कार' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुरुग्राम में ‘बर्निंग कार’

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक बर्निंग कार सड़कों पर दौड़ रही थी। जिसने भी यह नजारा देखा

गुरुग्राम : एक ओर जहां 7 नवंबर को पूरा देश दिवाली मना रहा था वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक बर्निंग कार सड़कों पर दौड़ रही थी। जिसने भी यह नजारा देखा वह या तो उससे बचने की कोशिश कर रहा था या उसे रोकने की। इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इस घटना के वीडियो के वायरल होने की जो सबसे बड़ी वजह है वो ये कि आग लगने के बाद भी ये कार रुकी नहीं बल्कि आग की लपटों के साथ कार फ्लाईओवर पर दौड़ती रही। जानकारी के अनुसार पहले चलती कार में धमाका हुआ और फिर कार अचानक आग का गोला बनकर दौड़ने लगी।

खबर है कि इस कार में सवार शख्स का नाम राकेश था जो दिपावली के उपहार बांटने निकला था। उसकी कार राजीव चौक फ्लाईओवर पर पहुंची ही थी कि कार में तेज धमाका हुआ और आग लग गई। जान बचाने के लिए राकेश ने चलती कार से छलांग लगा दी।

दिल्ली : शराब के नशे में युवक ने 14 बाइक और चार कारों को किया आग के हवाले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।