फरीदाबाद : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर उमेश भाटी के नेतृत्व में आज सैकडों राजपूत समाज के लोगों ने कनिष्का टावर के पास बाईपास रोड पर पुराने पल्ला पुल पर संजय लीला भंसाली का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर ठाकुर उमेश भाटी ने कहां की अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब ये नहीं के आप पेसा कमाने के किसी भी समाज के इतिहास को खराब कर दो ।
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने लाखों करोंडों समाज के लोगों की भावनाओ को ना समझते हुए संजय लीला भंसाली के करोंडों रूपये की चिंता की उन्होंनें चेतावनी देते हुए कहा की अगर कोई भी पिक्चर हॉल वाला इस फिल्म को लगाता हे तो जो भी होगा उसकी जिम्मेदार समाज नहीं बल्कि सरकार और संजय लीला भंसाली होगा।
इस मौके पर सत्यभान चौहान, हरिओम जादौन, लखन शर्मा, अनिल राजावत, सुमित, गुड्डु राणा,अभिषेक राघव, सकुँन सिंह, संदीप पण्डित, संजय राठौर, श्याम सुन्दर जादौन, आर पी सिंह, सी पी सिंह, जंगबहादुर सिंह, राणा जी, एच एन रावत, रिंकू तोमर, मनोज राजपूत, सोनू, गोलू त्यागी, कपिल नौटियाल सहित सेकडो लोग उपस्थित रहे ।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।
– राकेश देव