दो गांव में खूनी संघर्ष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दो गांव में खूनी संघर्ष

पंप को आग के हवाले कर दिया। ढाणी पीरांवाली के ग्रामीणों का आरोप है की पुट्ठी मंगल खान

हिसार : भीषण गर्मी में रजवाहे के पानी को लेकर ढाणी पीरांवाली व पुट्ठी मंगल खान के ग्रामीणों के बीच सोमवार आधी रात को खूनी संघर्ष हुआ जिसमें सरपंच सहित करीब 12 लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों के विवाद में करीब 7 मोटरसाइकिल जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने पंप को भी आग के हवाले कर दिया। ढाणी पीरांवाली के ग्रामीणों का आरोप है की पुट्ठी मंगल खान के ग्रामीणों ने हथियारों से लैस होकर गांव पर हमला बोल दिया। संघर्ष में घायल ढाणी पीरांवाली के सरपंच महेंद्र, जन स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी महेश, रवि कुमार व राधेश्याम की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हिसार रेफर कर दिया।

सूचना मिलते ही उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ढाणी पीरांवाली में सोमवार रात को जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ ग्रामीण पुट्ठी माइनर में पंप लगाकर गांव के जल घर को पानी से भर रहे थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसी दौरान पुट्ठी मंगल खान के ग्रामीणों ने हमला कर दिया वहीं पुट्ठी मंगल खान के ग्रामीणों का आरोप है कि माइनर में पंप लगाने की लिखित अनुमति दिखाने के लिए कहा था जिसे दिखाने के लिए ढाणी पीरांवाली के ग्रामीणों ने स्पष्ट इंकार कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि उनके द्वारा भेजे गए गांव के दो रखवालों को भी पीरांवाली गांव में ही बंधक बना लिया। उनकी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पुट्ठी गांव के सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित होकर ढाणी पीरांवाली में पहुंच गए इस दौरान दोनों गांव के ग्रामीणों के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गया। आरोप है कि पुट्ठी मंगल गांव के ग्रामीणों ने 8 मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– राज पराशर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।