कांग्रेस के विकास कार्यों का श्रेय लेना भाजपा का कार्य: दीपेन्द्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस के विकास कार्यों का श्रेय लेना भाजपा का कार्य: दीपेन्द्र

NULL

फरीदाबाद: रोहतक से सांसद दीपेन्द्र सिंह हुडडा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी केवल ढोल पीटने का काम करती है इनका काम करने में कोई विश्वास नहीं बल्कि दूसरे के किए गए कामों का श्रेय लेने की कोशिश करना ही इनका काम है। यह बातें रविवार को रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा एनआईटी विधानसभा के सैक्टर-55 स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर, कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ,युवा कांग्रेस के जिला महासचिव सतेन्द्र डागर, सागर डागर ने सांसद दीपेन्द्र सिंह हुडडा का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जिस तरह बराला के बेटे का नाम सामने आने पर पीडि़ता के चरित्र हनन की कोशिश की वह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का चरित्र दिखाता है।

उनके मुताबिक लड़की के बराला पर आरोप लगाए जाने के बाद से उसे बदनाम किए जाने की लगातार कोशिश की गई। आमतौर पर ऐसे मामलों में लड़कियां सामने नहीं आती है पर जो लड़की हिम्मत कर कर सामने आए उसका भी चरित्र गिराने की कोशिश करके भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बता दिया कि आखिर उनकी वास्तव में सोच क्या है। दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर सवाल करते हुए का खड़े करते हुए कहा कि सरकार बताए आखिर किसके दबाव में पुलिस ने बार.बार बयान और धाराएं बदली। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे का नाम सामने आया उसके बाद उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। वही पलवल में आज जुनैद हत्याकांड की तर्ज पर एक युवक की ट्रेन में हुई हत्या के मामले में कहा कि सरकार अपने नागरिकों की रक्षा करने में पूरी तरह फेल है।

ट्रेन में पहले भी इसी तरह से एक युवक की हत्या की गई ,बावजूद इसके उस घटना से कोई सबक नहीं लिया गया । उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार को सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। वहीं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बच्चों की मौत के मामले पर बोलते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से गोरखपुर में हुई बच्चों की मौत बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि मात्र कुछ पैसों के अभाव में इतने बच्चों की जान चली गई। दीपेंद्र ने इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों और मंत्रियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और शास्त्री जी से सीखना चाहिए जिन्होंने एक हादसे के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वही केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह के हरियाणा में शिक्षा के गिरते स्तर पर उन्होंने समर्थन करते हुआ की वीरेंद्र सिंह के दिल का दर्द हम जानते हैं पर उनका इलाज हमारे पास नहीं है। उन्होंने कहा कि इरच सरकार आने के बाद प्रदेश में शिक्षा का स्तर गिरा है ए यहां तक की बेटियों को भी पढऩे के लिए भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा , वही स्कूलों को अपग्रेड करने की बजाय डाउनग्रेड कर दिया गया।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।