नरवाना : अखिल भारतीय कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के राष्टीय इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला व हरियाणा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर ने नरवाना में हल्का स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर कांग्रेस की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होने नरवाना में कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी विधिवत रूप से किया।
सोमवार को नरवाना में आयोजित हुए हल्का स्तरीय कार्यकत्र्ता सम्मेलन में पहुंचने पर डॉ. अशोक तंवर व रणदीप सुरजेवाला का कार्यकर्ताओं के हुजूम ने पूरे जोश के साथ फूल-मालायें पहनाकर स्वागत किया और ये विश्वास दिलाया कि वे इस बार नरवाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार को सभी नौ हल्कों मे से सबसे ज्यादा वोटों से जीत दिलवाने का काम करेगें।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि डॉ. अशोक तंवर उनके छोटे भाई की तरह है और उन्हें खेद है कि पिछले लोकसभा चुनाव में नरवाना से उम्मीद के अनुरूप कांग्रेस का प्रदर्शन नही रहा लेकिन अब नरवाना के मतदाताओं ने ये मन बना लिया है कि इस बार कांग्रेस उम्मीदवार को यहां से भारी मतों से जीत दिलवाने का काम करेगें।
उन्होने केन्द्र की मोदी सरकार व हरियाणा की खट्टर सरकार की नीति और नीयत पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि भाजपा की सोच दलित विरोधी है और इन्होने हरियाणा की 36 बिरादरी का भाईचारा खराब करने का काम किया है, जिसका ताजा उदाहरण पलवल में भाजपा की रैली में भी देखने को मिला है।
कुरुक्षेत्र से जिंदल मना करेंगे तभी दूसरे उम्मीदवार के बारे में सोचेेंगे
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा नेताओं को लोगों से किए वायदे पूरे न करने को लेकर आड़े हाथ लिया। कैथल पहुंचे रणदीप सुरजेवाला ने दिया बड़ा बयान नहीं लड़ेंगे कुरुक्षेत्र लोकसभा से चुनाव। अगर नवीन जिंदल व्यक्तिगत कारणों से चुनाव नही लड़ते तो दूसरे उम्मीदवार के बारे मे पार्टी सोचेगी।
अब बीजेपी सरकार को चलता करने का समय आ गया है मोदी जी ज़ोला उठाये और चल दीजिए। देश के प्रधानमंत्री पिछले चुनाव में किए वायदे छोड़ इस बार पाक का भय दिखाकर वोट लेने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि देश की जनता जानती है कि उनकी सेना पाकिस्तान से निपटने में सक्षम है।
सुरजेवाला ने कहा कि इस बार मोदी देश के लोगों को पाकिस्तान का भय दिखाकर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने इससे पूर्व भी जब भी पाक ने भारत से युद्ध करने की कोशिश की उन्हें मुंह की खानी पड़ी। पाक से निपटने में देश की सेवा सक्षम है। इंदिरा गांधी ने पाक के दो टुकड़े करके देश को विजयी बनाया था।
– बिन्टू श्योराण