भाजपा का रोडमैप तैयार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा का रोडमैप तैयार

हुड्डा काम्पलेक्स स्थित भाजपा प्रदेश पार्टी कार्यालय में छह लोकसभा प्रभारी विश्वास सारंग की अध्यक्षता में भाजपा चुनाव

रोहतक : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में चुनाव प्रबंधन की पूरी तैयारी कर ली है जिसके चलते पार्टी की तरफ से 16 वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा की तरफ से चुनाव प्रबंधन को लेकर इसकी बैठक भी बुलाई गई है। चुनाव संचालन समिति में प्रमुख जिम्मेदारी प्रांतीय महामंत्रियों संजय भाटिया और वेदपाल एडवोकेट को दी गई है वहीं केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम तैयार करने की जिम्मेवारी प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी को दी गई है वहीं प्रदेश के नेताओं के कायक्रम प्रदीप अहलावत तैयार करेंगे।

इनके अलावा सोशल मीडिया समेत कई अहम जिम्मेदारियों के लिए भी जिम्मेदारी लगाई गई है। सोशल मीडिया का काम अरुण यादव और मीडिया प्रबंधन का काम सीएम के मीडिया सलाहकार राजीव जैन देखेंगे वहीं लीगल सेल का जिम्मा दीपक मनचंदा, वित्त प्रबंधन का काम नरेंद्र गुप्ता देखेंगे। वहीं वायु यातायात का काम कैप्टन भूपेंद्र सिंह, सडक़ एवं रेल यातायात का काम रविंद्र भाटिया को सौंपा गया है। इनके अलावा प्रचार सामग्री जुटाने का कामकाज सीएम के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव और सामग्री वितरण का काम सत्यवान शेरा को दिया गया है।

नुक्कड़ नाटक, वीडियो रथ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी संजय भसीन को सौंपी गई है। इसके अलावा आवास व्यवस्था राजुकमार कपूर, भोजन व्यवस्था कमल ढींगरा, कॉल सेंटर की व्यवस्था कमल यादव और जाति अनुसार संपर्क टोलियों का प्रबंधन जवाहर यादव को सौंपा गया है। मुख्यमंत्री के प्रवास के कार्यक्रमों का ओवरआल काम मदन चौहान संभालेंगे। राज्य सरकार के मंत्रियों के विभागों के कार्यको ललित बतरा, डाटा संकलन प्रवीन जैन और पन्ना प्रमुख सूची संकलन का कामकाज भारत भूषण मिढ्ढा को सौंपा गया है।

रोहतक को बनाया कंट्रोल रुम
मंगलवार को हुड्डा काम्पलेक्स स्थित भाजपा प्रदेश पार्टी कार्यालय में छह लोकसभा प्रभारी विश्वास सारंग की अध्यक्षता में भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में विशेष तौर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट सहित संगठन से जुडे अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। दो दिन पहले दिल्ली में हुई बैठक में भी प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चाएं हुई थी। चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में उन तीन नामो पर चर्चा हुई, जिन्हें लगभग हरी झंडी मिल चुकी है।

– मनमोहन कथूरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।