20 साल के विकास कार्यों पर भाजपा के चार वर्ष भारी : नरबीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

20 साल के विकास कार्यों पर भाजपा के चार वर्ष भारी : नरबीर

राव नरबीर सिंह ने विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि पिछले 20 साल के विकास कार्यों पर

फर्रुखनगर : हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने खंड फर्रूखनगर के गांव जनौला में शहीद सतेन्द्र कुमार का मूर्ति अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर गांव जनौला में आयोजित कार्यक्रम में राव नरबीर सिंह ने शहीदों को शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया। राव नरबीर सिंह का गांव जनौला में दौरा कार्यक्रम था। मंत्री ने गांव में पहुंचते ही वहां के तीन शहीदों सतेन्द्र कुमार, शहीद अनिल कुमार तथा शहीद रामराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने इन शहीदों की वीरांगनाओं तथा अन्य सदस्यों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

गांव के राजकीय विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंत्री के पहुंचने पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद, 10वीं कक्षा की छात्रा पारूल ने जहां एक ओर ‘ए मेरे वतन के लोगों’ नामक गीत पर प्रस्तुति देकर समां बांधा वही दूसरी ओर विद्यालय की ही एक अन्य छात्रा ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित रागिनी प्रस्तुत की। शहीदों को समर्पित इस कार्यक्रम में गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि देश की आजादी की बात या इसके बाद की, अहीरवाल के लोगों ने हमेशा देश की रक्षा में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है।

प्रदेश में बनाए जाएंगे छह प्री. फैब्रिकेटेड आरओबी : राव नरबीर

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सैनिकों व शहीदों का सम्मान करती है और इसी दिशा में मौजूदा सरकार ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ लागू कर भी इतिहास रचा है। उन्होंने मंच से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की प्रशंसा की और उन्हें प्रदेश का अब तक का सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री बताया। राव नरबीर सिंह ने विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि पिछले 20 साल के विकास कार्यों पर भाजपा सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष भी भारी हैं। हमेशा से उपेक्षित रहे गुरुग्राम जिला को मौजूदा सरकार ने उसका हक दिलाया और यहां दो कॉलेज मानेसर व रिठौज में मंजूर किए।

इतना ही नही एक मैडिकल कॉलेज खेड़कीमाजरा तथा विश्वविद्यालय बनवाने की पुरानी मांग को भी पूरा किया। पटौदी विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों पर बोलते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि यह अकेली ऐसी विधानसभा है जहां पर उनके विभाग ने लगभग 300 करोड़ के विकास कार्य करवाए है जो प्रदेश की अन्य किसी भी विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से अधिक है।

– हंसराज यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।