सीएम के रोड शो में गंदे नाले में गिरे भाजपा कार्यकर्ता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीएम के रोड शो में गंदे नाले में गिरे भाजपा कार्यकर्ता

मनोहर लाल खट्टर के रोड शो के दौरान झज्जर में नगर पालिका की लापरवाही उजागर हुई। मुख्यमंत्री का

झज्जर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रोड शो के दौरान झज्जर में नगर पालिका की लापरवाही उजागर हुई। मुख्यमंत्री का यह रोड शा 26 अप्रैल शुक्रवार की देर शाम झज्जर में हुआ था। रोड शो के दौरान झज्जर के अंबेडकर चौक पर नगर पालिका द्वारा बनाए गए गंदे नाले बगैर ढक्कन के खुले पड़े थे। जिस समय रोड शो निकल रहा था उस समय सैकड़ों की तादाद में जुटे भाजपा कार्यकर्ता माहौल को भगवा व मोदी में बनाने में जुटे हुए थे। इस दौरान जब वह गर्मजोशी से भाजपा व नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे तो उसी दौरान उन्हें इस बात का ख्याल ही नहीं रहा कि जहां से मुख्यमंत्री का रोड से गुजर रहा है वहां पर गंदा नाला खुला पड़ा है।

इसी के चलते कई भाजपा कार्यकर्ता इस गंदे नाले में गिर गए और उनके कपड़े बुरी तरह गंदगी में सन गए। हालांकि उसी समय गंदे नाले से कीचड़ में लबालब हो कर यह बाहर भी आ गए। बाद में वह गंदगी के लिए नगर पालिका को भी घोस्ट नजर आए। यह पूरा दृश्य शनिवार को पूरा दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। हैरत की बात तो यह है कि अपनी लापरवाहीं को लेकर जिम्मेवारी से बचने के लिए पालिका अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते नजर आए। अधिकारियों का कहना था कि जहां यह हादसा हुआ था।

वहां पर पालिका द्वारा काम किया जा रहा है। लेकिन जहां पर नाले का निर्माण कार्य चल रहाथा वहां पर किसी भी तरह का कोई भी निर्माण कार्य या फिर सावधानी का बोर्ड पालिका की तरफ से नहीं लगाया गया था। अधिकारियों का कहना था कि इस बारे में लापरवाहीं के जिम्मेवार ठेकेदार को नोटिस थमाने के आदेश दे दिए गए है।इस बारे में नपा सचिव ने कहा कि खुले पड़े गंद नाले पर जहां यहा हादसा हुआ है वहां पर पालिका की तरफ से निर्माण कार्य चल रहा है। इस मामले मेें ठेकेदार की लापरवाहीं है।

जिसके लिए अभियंता को उन्होंने ठेकेदार को नोटिस देने के आदेश दे दिए हैं। जैसे ही नोटिस का जवाब आता है तो उसके खिलाफ कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी। पालिका के संज्ञान में है कि निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार की तरफ से कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया था और न ही वहां से गुजरने वालों के लिए कोई सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।