हरियाणा में 65 प्लस का टारगेट लेकर मैदान में उतरेगी बीजेपी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा में 65 प्लस का टारगेट लेकर मैदान में उतरेगी बीजेपी

बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की। बताते चलें कि 22 जून को बीजेपी अध्यक्ष अमित

गुरुग्राम : शनिवार को यहां स्वर्ण जयंती पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में हुई हरियाणा बीजेपी की कोर गु्रप की बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयार रहने को नेताओं को कहा गया, साथ ही हरियाणा विधानसभा चुनावों में 65 प्लस का टारगेट लेकर कार्य करने को कहा गया। बैठक हरियाणा प्रभारी अनिज जैन ने ली। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की। बताते चलें कि 22 जून को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने सांसदों को जमकर फटकार लगाई थी।

अमित शाह ने कहा था कि अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से मिलें और रात्रि ठहराव करें। इसके फीडबैक के लिए इसकी जिम्मेदारी हरियाणा मामलों के प्रभारी अनिल जैन को दी थी। समझा जा रहा है कि उसी डोज के बाद शनिवार को साइबर सिटी गुरुग्राम में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई। बैठक में सांसदों, मंत्रियों से उनके कार्यों का फीडबैक लेने के साथ जिम्मेदारी भी सौंपी। फीडबैक के बाद रिपोर्ट तैयार कर हरियाणा प्रभारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सौंपेगें। इसमें तय होगा कि किस की टिकट कटेगी और कौन चुनाव लड़ पाएगा।

बैठक में मौजूद विश्वस्त सूत्रों के अनुसार हरियाणा प्रभारी अनिज जैन ने सांसदों, मंत्रियों के साथ बैठक में न केवल हरियाणा में हुए विकास कार्यों का अवलोकन करके उन पर चर्चा की, बल्कि सभी सांसदों, मंत्रियों और विधायकों को उन कार्यों को लेकर जनता के बीच जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ लोकसभा चुनाव ही नहीं बल्कि विधानसभा चुनावों के लिए भी साथ-साथ तैयारी होगी। हरियाणा में पहली बार 47 विधानसभा सीटें जीतकर सत्ता पर काबिज हुई बीजेपी बेशक कई हरियाणा में आगजनी और आंदोलनों के बीच खुद को मजबूत मानती है, फिर भी इस बैठक में मजबूती को लेकर निर्देश जारी किए गए।

– सतबीर भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।