चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान अपने परिजनों के लिए टिकट की जोरआजमाईश कर रहे सांसदों को निराशा का सामना करना पड़ सकता है। हरियाणा भाजपा ने साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में सांसदों के परिजनों को टिकट नहीं दिए जाएंगे। इस मामले में बृजेंद्र सिंह की माता को मौजूदा विधायक होने के नाते छूट दी गई है। भाजपा चुनाव समीति की बीती रात हुई कई घंटे की मैराथन बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्रों को लेकर पैनल तैयार कर दिया गया है।
पैनल हाईकमान को भेजा जा चुका है, जहां से मंजूरी मिलने के बाद पहले नवरात्रे को पहले सूची जारी होने की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो भाजपा ने परिवारवाद और वंशवाद के मुद्दे से छुटकारा पाने के लिए फैसला किया है किसी भी मौजूदा विधायक के परिवारिक सदस्य को विधानसभा में टिकट नहीं दिया जाएगा। इस बारे में हाईकमान पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुकी है।
भाजपा द्वारा तैयार किए गए पैनल में राज्यसभा सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी व लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह की माता प्रेम लता का नाम पैनल में शामिल किया गया है क्योंकि वह मौजूदा विधायक हैं। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि भाजपा के पास भारी संख्या में उम्मीदवारों की सूची आई है। बैठक में सभी सीटों पर मंथन करके पैनल तैयार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बीती रात हुई बैठक में शिरोमणि अकाली दल के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है। भाजपा अपने स्तर पर चुनाव की तैयारी कर रही है।
अकाली दल के साथ गठबंधन तथा चुनाव लडऩे का मुद्दा हाईकमान के समक्ष विचाराधीन है। हाईकमान जो फैसला करेगी वह हरियाणा कमेटी को मंजूर होगा। इसके अलावा बीती रात हुई बैठक में पार्टी द्वारा स्टार प्रचारकों के नामों को अंतिम रूप देकर हाईकमान को भेज दिया गया है। इस सूची को भी हाईकमान द्वारा ही मंजूरी प्रदान की जाएगी।