अहीरवाल में भाजपा को झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अहीरवाल में भाजपा को झटका

अहीरवाल में भाजपा को बड़ा झटका लगा। जिसके चलते रेवाड़ी जिला परिषद की चेयरपर्सन ने भाजपा को अलविदा

चंडीगढ़ : केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत व दुष्यंत चौटाला के बीच दीपावली के दौरान हुई मुलाकातों का असर अब धरातल पर दिखाई देने लगा है। शनिवार को अभूतपूर्व घटनाक्रम के बीच अहीरवाल में भाजपा को बड़ा झटका लगा। जिसके चलते रेवाड़ी जिला परिषद की चेयरपर्सन ने भाजपा को अलविदा करते हुए दुष्यंत चौटाला का समर्थन करने का ऐलान कर दिया।

हालांकि दुष्यंत चौटाला ने अभी अपनी पार्टी का ऐलान नहीं किया है लेकिन अन्य राजनीतिक दलों में तोडफ़ोड़ अभी से शुरू कर दी है। जिसके चलते दुष्यंत चौटाला आए दिन अन्य दलों के वरिष्ठ नेताओं को अपने साथ जोड़ रहे हैं।

इस बीच रेवाड़ी जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू बाला ने आज दिल्ली स्थित 18 जनपथ पर दुष्यंत चौटाला के आवास पर उनके साथ मुलाकात की और भाजपा को अलविदा करते हुए दुष्यंत का समर्थन करने का ऐलान कर दिया।

जींद की रैली होगी ऐतिहासिक
सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा आगामी 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाली जींद रैली में दिल्ली के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में चौश देवीलाल जी के अनुयाई भाग लेगें! नजफगढ़ के गोपाल नगर मे आयोजित जनसभा की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहें गोपाल सिंह मोर व औम प्रकाश सहरावत ने की।

बैठक को मुख्य रूप से सम्बोधित करते हुए जननायक सेवा दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश डागर ने बताया कि आज हर वर्ग के लोगों में सांसद दुष्यंत चौटाला के प्रति बेहद लगाव है और जिस तरह से वह सभी से जुड़े हुए मुद्दे को उठाकर उनका हल करने का प्रयास करते हैं उससे उनकी छवी में बेहद इजाफा हुआ हैं उन्होने लोगों से अपील की हैं कि ज्यादा से ज्यादा साथी अपने साथियों सहित जींद की इस एतिहासिक रैली में पहुँच कर अपने प्रिय नेता को विचार सुने इस अवसर पर सभी अलग-अलग स्थानों से गाडियों की भी जिम्मेदारी लगाई गई हैं।

इस अवसर पर हेमचन्र्द भट्ट, जयवीर गांधी, डा. सतबीर, विक्रम देशवाल, धर्मपाल डबास, रोहताश सहरावत, जोरा सिंह,लोकेश महलावत, प्रदीप शौकीन, चन्द्रभान राठी, सतीश बकरवाला, राजू शर्मा, अजय देशवाल, छोटे लाल दलाल, श्याम सहरावत प्रधान, दयाचन्द गुलिया, विक्रम गुलिया, जय प्रकाश सोलंकी, बलजीत नान्दल, जगदीश दहीया, रविन्द्र दहिया, संजीत डागर, ईश्वर नागर, अमित भट्ट आदि उपस्थित थे।

(राजेश जैन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।